चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार विकासात्मक कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. यही कारण है कि अब चम्बा जिला के पिछड़ी विधान सभा चुराह की सबसे बड़ी मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है. करीब 30 साल से लोग यहां जनसिंचाई विभाग के मंडल की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग पूरी होने से इलाके में खुशी का माहौल है.
पहले लोगों को अपने टैप कनेक्शन और नई पाइप लाइन से सबंधित मागों को लेकर 70 किलोमीटर का सफर तय करके चम्बा और सलूणी जाना पड़ता था, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बरबाद होता था.
आपको बता दें कि चुराह विधान सभा क्षेत्र की एक लाख से भी अधिक आबादी होने के चलते लोगों को इस तरह को सौगात से जहां घर द्वार पर ही सुविधा मिलेगी. वहीं, अब चम्बा जिला के लोगों की अपेक्षाएं भी जयराम सरकार से बढ़ती जा रही है.
इलाके के युवाओं का कहना है कि तीन दशकों से जो मांग इलाके के लोगों द्वारा की जा रही थी, उसे जयराम सरकार ने सुन ली है. उम्मीद करते हैं कि चुराह सहित चंबा जिला की अन्य मांगें भी इसी तरह पूरी होंगी.