ETV Bharat / city

30 साल बाद मिला चुराह को जनसिंचाई विभाग का मंडल, अब लोगों को नहीं जाना पड़ेगा चंबा सलूणी

जयराम सरकार से मिली जनसिंचाई विभाग मंडल की सौगात से लोगों में खुशी का माहौल है. इस मांग के पूरी होने के बाद चुराह विधानसभा के लोगों की अपेक्षाएं बढ़ती जा रही है.

Churah got after 30 years Board of Public Irrigation Department
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 7:26 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार विकासात्मक कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. यही कारण है कि अब चम्बा जिला के पिछड़ी विधान सभा चुराह की सबसे बड़ी मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है. करीब 30 साल से लोग यहां जनसिंचाई विभाग के मंडल की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग पूरी होने से इलाके में खुशी का माहौल है.

पहले लोगों को अपने टैप कनेक्शन और नई पाइप लाइन से सबंधित मागों को लेकर 70 किलोमीटर का सफर तय करके चम्बा और सलूणी जाना पड़ता था, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बरबाद होता था.

वीडियो.

आपको बता दें कि चुराह विधान सभा क्षेत्र की एक लाख से भी अधिक आबादी होने के चलते लोगों को इस तरह को सौगात से जहां घर द्वार पर ही सुविधा मिलेगी. वहीं, अब चम्बा जिला के लोगों की अपेक्षाएं भी जयराम सरकार से बढ़ती जा रही है.

इलाके के युवाओं का कहना है कि तीन दशकों से जो मांग इलाके के लोगों द्वारा की जा रही थी, उसे जयराम सरकार ने सुन ली है. उम्मीद करते हैं कि चुराह सहित चंबा जिला की अन्य मांगें भी इसी तरह पूरी होंगी.

चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार विकासात्मक कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है. यही कारण है कि अब चम्बा जिला के पिछड़ी विधान सभा चुराह की सबसे बड़ी मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा कर दिया है. करीब 30 साल से लोग यहां जनसिंचाई विभाग के मंडल की मांग कर रहे थे. लोगों की मांग पूरी होने से इलाके में खुशी का माहौल है.

पहले लोगों को अपने टैप कनेक्शन और नई पाइप लाइन से सबंधित मागों को लेकर 70 किलोमीटर का सफर तय करके चम्बा और सलूणी जाना पड़ता था, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों बरबाद होता था.

वीडियो.

आपको बता दें कि चुराह विधान सभा क्षेत्र की एक लाख से भी अधिक आबादी होने के चलते लोगों को इस तरह को सौगात से जहां घर द्वार पर ही सुविधा मिलेगी. वहीं, अब चम्बा जिला के लोगों की अपेक्षाएं भी जयराम सरकार से बढ़ती जा रही है.

इलाके के युवाओं का कहना है कि तीन दशकों से जो मांग इलाके के लोगों द्वारा की जा रही थी, उसे जयराम सरकार ने सुन ली है. उम्मीद करते हैं कि चुराह सहित चंबा जिला की अन्य मांगें भी इसी तरह पूरी होंगी.

Intro:30 साल पुरानी मांग पूरी चुराह विधान सभा को मिला जनसिंचाई विभाग का मंडल , अब नही जाना होगा 70 किलोमीटर दूर चम्बा सलूणी । स्पेशल रिपोर्ट इस कि वीओ स्टोरी मेल पे है कृपया वहां से उठा लें हिमाचल प्रदेश सरकार विकासात्मक कार्य करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहती है , यही है कारण है कि अब चम्बा ज़िला के सबसे पिछड़े विधान सभा क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा किया है , 30 साल से लोग जमसिंचाई का मंडल मांगने की मांग बार बार करते रहे लेकिन उन्हें हर मायूस होना पड़ा लेकिन जयराम ठाकुर की सरकार ने इसे पूरा किया जिससे समूचे विधान सभा क्षेत्र खुशी का आलम है ,


Body:पहले लोगों को अपने पानी की नल के कनेक्शन ओर नई पाइप लाईन से सबंधित मागों को लेकर 70 किलोमीटर का सफर तय करके चम्बा ओर सालूनी जाना पड़ता था जिससे लोगो समय और पैसा दोनों बरबाद होता था लेकिन लोगो को सरकार ने राहत देने का काम किया है ।


Conclusion:आपको बताए चले कि चुराह विधान सभा क्षेत्र की एक लाख से भी अधिक आवादी होने के चलते लोगों को इस तरह को सौगात से जहां घर द्वार सुविधा मिलेगी वहीं ,अब चम्बा ज़िला के लोगो की अपेक्षाएं भी जयराम सरकार से बढ़ती जा रही है ,वहीं दूसरी दौरः युवाओं का कहना है कि सरकार का धन्यबाद करते है जिन्होंने हमारे तीन दशकों की मांग को पूरा किया है ।उम्मीद करते है चुराह सहित चम्बा ज़िला की अन्य मांगें भी इसी तरह पूरी होंगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.