चंबाः मेले किसी भी जिला या प्रदेश के खूबसूरत त्योहार माने जाते हैं, जहां लोग शिद्दत से साल भर मेलों का इंतजार करते हैं. जब मेले शुरू होते हैं तो एक तरफ मेले में लोग जमकर खरीददारी करते हैं, साथ ही लोक संस्कृति के विभिन्न रूपों की झलक भी देखने को मिलती है.
चंबा जिला का अंतराष्ट्रीय मिंजर मेला भी कुछ ऐसा ही है. मिंजर मेला छठे दिन भी जारी है. ऐसे में लोग खूब खरीददारी के साथ-साथ मेले में ऊंट की सवारी का लुत्फ भी उठाते नजर आए. बहुत सालों के बाद राजस्थान से पहुंचे ऊंट इस बार मेले का मुख्य आकर्षण बने.
ये भी पढ़ेः अनछुआ हिमाचलः अश्विनी खड्ड की धारा पर खूबसूरत पिकनिक स्पॉट, ठंडे पानी में बैठकर लें प्रकृति के नजारे
चंबा के चौगान में पिछले कल से ऊंट पहुंचे हुए हैं और बच्चे-बूढ़े सभी ऊंट की सवारी के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. पहले भी चंबा के अंतराष्ट्रीय मिंजर मेले में आते थे. बीते करीब दस सालों से ऊंटों के दीदार इस मेले में नहीं हुए, लेकिन राजस्थान से आए ऊंट मेले की रौनक को बढ़ा रहे हैं. मेले में आए लोग भी ऊंट की सवारी का मजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़े- अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में खिलाड़ी मैदान में बहा रहे पसीना, फुटबाल में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को दी शिकस्त