ETV Bharat / city

सलूणी में छिंज मेले का आगाज, सोनू के नाम रहा महादंगल का खिताब - सलूणी मेले में दंगल

चंबा के सलूणी में एक दिवसीय छिंज मेले का आगाज हो गया है. मेले में आयोजित दंगल में देश के अलग-अलग राज्यों से आए पहलवानों ने अपना जोर दिखाया.

chiinj mela started in salooni
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 1:54 PM IST

चंबा: जिले के सलूणी में एक दिवसीय छिंज मेले का आगाज हो गया है. मेले में दंगल का आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया. आयोजित दंगल में देश के अलग-अलग राज्यों से आए नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.
मेले का शुभारंभ जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने किया. इसके बाद एक के बाद एक दंगल मुकाबले हुए. सभी पहलवानों ने खूब जोर अजमाइश की. वहीं, महादंगल सलूणी का फाइनल मुकाबला पंजाब के सोनू ने हरियाणा के पहलवान को हरा कर अपने नाम किया. इस दौरान विजेता को एक लाख 21 हजार का पहला इनाम दिया गया.

वीडियो.


मेले में अलग-अलग उपमंडलों आए लोगों को भीड़ देखने को मिल रही है. बताते दें कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा दंगल सलूणी में आयोजित किया गया है.

ये भी पढ़ें- ठियोग में छिंज मेले की धूम, दंगल में अमन ने इरानी पहलवान हादी को दी शिकस्त

चंबा: जिले के सलूणी में एक दिवसीय छिंज मेले का आगाज हो गया है. मेले में दंगल का आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया. आयोजित दंगल में देश के अलग-अलग राज्यों से आए नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.
मेले का शुभारंभ जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने किया. इसके बाद एक के बाद एक दंगल मुकाबले हुए. सभी पहलवानों ने खूब जोर अजमाइश की. वहीं, महादंगल सलूणी का फाइनल मुकाबला पंजाब के सोनू ने हरियाणा के पहलवान को हरा कर अपने नाम किया. इस दौरान विजेता को एक लाख 21 हजार का पहला इनाम दिया गया.

वीडियो.


मेले में अलग-अलग उपमंडलों आए लोगों को भीड़ देखने को मिल रही है. बताते दें कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा दंगल सलूणी में आयोजित किया गया है.

ये भी पढ़ें- ठियोग में छिंज मेले की धूम, दंगल में अमन ने इरानी पहलवान हादी को दी शिकस्त

Intro:चंबा के सलूणी में एक दिवसीय मेला शुरू ,देश के अलग राज्यों से नामी पहलवां ले रहे भाग ,अपनी कुश्ती से जीत रहे लोगों का मन , एक लाख 21 हजार है इनाम , सोनू के नाम रहा महादंगल सलूणी का ख़िताब ,

कहते हैं मेले हमारी संस्कृति की पहचान है और इन मेलों का का त्यौहार साल में एक बार देखने को मिलता हैं , जी हाँ चंबा जिला के सलूणी में एक दिवसीय छिंज मेले का आज आगाज हो गया इस दौरान इस मेले का शुभारंभ जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने विधिबत तरीके से शुरू किया जिसमे देश के अलग हिस्सों से सेकड़ों की संख्या में कई नामी गिरामी अखाड़ों के पहलवान पहुंचे हुए है जो कुशी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है , इस मेले की शुरुआत में कई राज्यों के पहलवानों ने अपने नाम दर्ज करवाने के बाद कुश्ती में हिसा लिया ,Body:सलूणी के इस एक दिवसीय छिंज मेले के लिए चंबा जिला के अलग अलग उपमंडलों से भरी संख्या में लोगों को भीड़ देखने को मिल रही है आपको बताते चले की डलहौजी विधान सभा क्षेत्र में सबसे बड़ा दंगल सलूणी में आयोजित होने लगा है जहाँ काफी संख्या में लोग इस दंगल को देखने आते है ,Conclusion:एक दिवसीय दंगल मेले में सभी पहलवानों ने खूब जोर अजमाइश की लेकिन आखिर कार पंजाब के सोनू ने हरियाणा के नमी एह्ल्वानों को हरते हुए सलूणी का महान्द्न्गल अपने नाम किया जिसमे एक लाख 21 हजार का पहला इनाम मिला आपको बाते चले की चंबा जिलाका का सबसे बड़ा महादंगल अब सलूणी में होता है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.