चंबा: जिले के सलूणी में एक दिवसीय छिंज मेले का आगाज हो गया है. मेले में दंगल का आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया. आयोजित दंगल में देश के अलग-अलग राज्यों से आए नामी पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.
मेले का शुभारंभ जिला मार्केटिंग कमेटी के अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने किया. इसके बाद एक के बाद एक दंगल मुकाबले हुए. सभी पहलवानों ने खूब जोर अजमाइश की. वहीं, महादंगल सलूणी का फाइनल मुकाबला पंजाब के सोनू ने हरियाणा के पहलवान को हरा कर अपने नाम किया. इस दौरान विजेता को एक लाख 21 हजार का पहला इनाम दिया गया.
मेले में अलग-अलग उपमंडलों आए लोगों को भीड़ देखने को मिल रही है. बताते दें कि डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में सबसे बड़ा दंगल सलूणी में आयोजित किया गया है.
ये भी पढ़ें- ठियोग में छिंज मेले की धूम, दंगल में अमन ने इरानी पहलवान हादी को दी शिकस्त