ETV Bharat / city

चंबा खजियार मार्ग पर चलती बस का स्टीयरिंग हुआ फ्री, बाल-बाल बची 30 लोगों की जान

निजी बस 30 सवारियों को लेकर डलहौजी से खजियार की तरफ जा रही थी. इसी मियाड़ीगला के पास बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया. चालक ने सूझबूझ से बस को चट्टान से टकरा दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

Bus steering free in chamba
author img

By

Published : Nov 14, 2019, 9:07 PM IST

चंबा: निजी बस स्टीयरिंग फ्री होने के कारण चंबा-खजियार मार्ग पर मियाड़ीगला के पास अनियंत्रित हो गई. हादसे में किसी भी बस सवार को चोटें नहीं आई है, लेकिन बस के चट्टान से टकराते ही बस में बैठी सवारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी के अनुसार निजी बस 30 सवारियों को लेकर डलहौजी से खजियार की तरफ जा रही थी. इसी मियाड़ीगला के पास बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया. चालक ने सूझबूझ से बस को चट्टान से टकरा दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए निजी बसों की नियमित अंतराल के बाद जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बस के मालिक समेत चालक-परिचालकों को भी नियमित रूप से बसों के कलपुर्जों की जांच करके ही निर्धारित रूट पर बसों को चलाना चाहिए.

चंबा: निजी बस स्टीयरिंग फ्री होने के कारण चंबा-खजियार मार्ग पर मियाड़ीगला के पास अनियंत्रित हो गई. हादसे में किसी भी बस सवार को चोटें नहीं आई है, लेकिन बस के चट्टान से टकराते ही बस में बैठी सवारियों के बीच अफरा-तफरी मच गई.

मिली जानकारी के अनुसार निजी बस 30 सवारियों को लेकर डलहौजी से खजियार की तरफ जा रही थी. इसी मियाड़ीगला के पास बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया. चालक ने सूझबूझ से बस को चट्टान से टकरा दिया. जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए निजी बसों की नियमित अंतराल के बाद जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बस के मालिक समेत चालक-परिचालकों को भी नियमित रूप से बसों के कलपुर्जों की जांच करके ही निर्धारित रूट पर बसों को चलाना चाहिए.

Intro:चंबा मार्ग पर चलती बस का स्टीयरिंग फ्री, पहाड़ी से टकराई बाल बाल बची तीस लोगों की जान

खजियार चंबा मार्ग पर मियाड़ीगला के पास बीरबार को उस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक चलती हई निजी बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया। निजी बस डलहौजी से बाया खजियार चंबा की तरफ आ रही थी। अचानक मियाड़ीगला के पास उतराई मे बस का स्टीयरिंग फ्री हो गया, जिससे बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन बस चालक ने स्थिति को भांपकर जैसे तैसे बस को चट्टान से टकरा दिया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में तीस लोग सवार थेBody:हादसे के दौरान बस में सवार लोगों में चीखोपुकार मच गई, लेकिन जैसे ही बस रुकी तो सवारियों ने राहत की सांस ली। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां दूसरी तरफ गहरी खाई थी। लिहाजा बस खाई में समा सकती थी। निजी बस रोजाना सुबह नौ बजे डलहौजी से चंबा की तरफ बाया खजियार होकर आती है। घटना के बाद बुधवार को बस में खराबी की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए खासकर निजी बसों की नियमित अंतराल के बाद जांच होनी चाहिए ,Conclusion:ताकि इस प्रकार से कोई अनहोनी न हो। बस के मालिक समेत चालक परिचालकों को भी नियमित बसों के कलपुर्जों की जांच करके ही निर्धारित रूट पर चलना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.