ETV Bharat / city

चंबा में सड़क किनारे लटकी बस, 35 सवारियों की बच गई जान - चंबा की खबर

Bus hanging roadside in Chamba हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में आज सुबह बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां पर सड़क धंसने से एक बस अचानक सड़क किनारे लटक गई ,लेकिन बस में सवार करीब 35 लोगों की जान बाल-बाल बच गई. बस पंजाब की थी और डलहौजी से पठानकोट जा रही थी.

Bus hanging roadside in Chamba
चंबा में सड़क किनारे लटकी बस, 35 सवारों की बची जान
author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:47 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 4:07 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बनकर बरस रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश में आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया (himachal weather update) है. ऐसे में प्रदेश में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और जगह-जगह से नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जिला चंबा के भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154-A पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पर सड़क धंसने से एक बस अचानक सड़क किनारे लटक गई (Bus hanging roadside in Chamba) और बस में सवार लगभग 35 लोगों की जान बाल-बाल बची.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डलहौजी से एक बस पठानकोट के लिए रवाना (Road Accident In Chamba Pathankot NH) हुई, लेकिन अचानक बनीखेत के नजदीक पंजपूला के पास सड़क धसने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे जा लटकी. बस में 35 लोग सवार थे, जो पठानकोट जा रहे थे. जब सड़क के किनारे बस लटकी तो बस में काफी चीख पुकार सुनाई दी, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि ,मानसून का मौसम कहर बनकर बात रहा है.

चंबा में सड़क किनारे लटकी बस
चंबा में सड़क किनारे लटकी बस

बता दें कि एक दिन पहले ही डलहौजी क्षेत्र में भारी बारिश होने से 37 घरों और दुकानों को नुकसान हुआ है. उसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने डलहौजी भटियात और चुवाड़ी के सभी स्कूल आज बंद रखने के निर्देश दिए. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें लोगों और बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को जिला प्रशासन ने बेवजह बाहर न जाने की अपील की है. गौरतलब है कि 21 अगस्त तक हिमाचल में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert in Himachal) जारी किया है. आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश (heavy rain in himachal) हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में आज रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 24 घंटे में 5 की मौत, 15 लापता, सीएम जयराम की एहतियात बरतने की सलाह

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में उफनती ब्यास नदी की चपेट में आए 6 परिवार, 28 लोगों को किया गया रेस्क्यू

चंबा: हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बनकर बरस रहा है. वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से प्रदेश में आज और कल के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया (himachal weather update) है. ऐसे में प्रदेश में सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है और जगह-जगह से नुकसान के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, जिला चंबा के भरमौर पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154-A पर आज सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पर सड़क धंसने से एक बस अचानक सड़क किनारे लटक गई (Bus hanging roadside in Chamba) और बस में सवार लगभग 35 लोगों की जान बाल-बाल बची.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह डलहौजी से एक बस पठानकोट के लिए रवाना (Road Accident In Chamba Pathankot NH) हुई, लेकिन अचानक बनीखेत के नजदीक पंजपूला के पास सड़क धसने से बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क किनारे जा लटकी. बस में 35 लोग सवार थे, जो पठानकोट जा रहे थे. जब सड़क के किनारे बस लटकी तो बस में काफी चीख पुकार सुनाई दी, लेकिन चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. हालांकि ,मानसून का मौसम कहर बनकर बात रहा है.

चंबा में सड़क किनारे लटकी बस
चंबा में सड़क किनारे लटकी बस

बता दें कि एक दिन पहले ही डलहौजी क्षेत्र में भारी बारिश होने से 37 घरों और दुकानों को नुकसान हुआ है. उसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने डलहौजी भटियात और चुवाड़ी के सभी स्कूल आज बंद रखने के निर्देश दिए. वहीं, जिला प्रशासन की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. जिसमें लोगों और बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों को जिला प्रशासन ने बेवजह बाहर न जाने की अपील की है. गौरतलब है कि 21 अगस्त तक हिमाचल में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (Yellow Alert in Himachal) जारी किया है. आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश (heavy rain in himachal) हो रही है. प्रदेश के कई जिलों में आज रेड अलर्ट भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 24 घंटे में 5 की मौत, 15 लापता, सीएम जयराम की एहतियात बरतने की सलाह

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में उफनती ब्यास नदी की चपेट में आए 6 परिवार, 28 लोगों को किया गया रेस्क्यू

Last Updated : Aug 20, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.