चंबा: चंबा-पठानकोट नेशनल हाइवे पर जंद्राह के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
जानकारी के अनुसार मिंजर मेला देखने के लिए जम्मू और पठानकोट से आए चार लोग मंगलवार शाम अपनी कार से जब लौट रहे थे तब जंद्राह नामक स्थान पर कार का अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान शुभदास निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट, रोहित निवासी दुनेरा, मुकेश निवासी गांव भरवाल जिला कठुआ जम्मू और वश्ष्ठि निवासी गांव सुजानपुर के रूप में की गई है.
वाहन चालक के अुनसार जब हादसा हुआ उस समय बारिश हो रही थी, साथ ही धुंध काफी होने की वजह से मोड़ पर उसे कुछ नहीं दिखाई दिया. इस वजह से ये घटना घटी. रोहित को छोड़ कर अन्य तीन घायलों को मामूली चोटें आई हैं जबकि रोहित को गंभीर चोट आई है.
घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा ले जाया गया, जहां उन्हें उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें - पालमपुर में बस और कार की टक्कर, बाल-बाल बची चालक की जान