ETV Bharat / city

मिंजर मेला देख घर जा रहे थे 4 दोस्त, बारिश और धुंध के कारण हुआ हादसा, 1 गंभीर घायल

चंबा-पठानकोट नेशनल हाइवे पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दरअसल बारिश और धुंध के कारण ये हादसा हुआ है.

दुर्घटनाग्रस्त कार
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 3:50 AM IST

चंबा: चंबा-पठानकोट नेशनल हाइवे पर जंद्राह के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.

जानकारी के अनुसार मिंजर मेला देखने के लिए जम्मू और पठानकोट से आए चार लोग मंगलवार शाम अपनी कार से जब लौट रहे थे तब जंद्राह नामक स्थान पर कार का अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान शुभदास निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट, रोहित निवासी दुनेरा, मुकेश निवासी गांव भरवाल जिला कठुआ जम्मू और वश्ष्ठि निवासी गांव सुजानपुर के रूप में की गई है.

वाहन चालक के अुनसार जब हादसा हुआ उस समय बारिश हो रही थी, साथ ही धुंध काफी होने की वजह से मोड़ पर उसे कुछ नहीं दिखाई दिया. इस वजह से ये घटना घटी. रोहित को छोड़ कर अन्य तीन घायलों को मामूली चोटें आई हैं जबकि रोहित को गंभीर चोट आई है.

घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा ले जाया गया, जहां उन्हें उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - पालमपुर में बस और कार की टक्कर, बाल-बाल बची चालक की जान

चंबा: चंबा-पठानकोट नेशनल हाइवे पर जंद्राह के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. सड़क हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.

जानकारी के अनुसार मिंजर मेला देखने के लिए जम्मू और पठानकोट से आए चार लोग मंगलवार शाम अपनी कार से जब लौट रहे थे तब जंद्राह नामक स्थान पर कार का अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. घटना में कार सवार सभी लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान शुभदास निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट, रोहित निवासी दुनेरा, मुकेश निवासी गांव भरवाल जिला कठुआ जम्मू और वश्ष्ठि निवासी गांव सुजानपुर के रूप में की गई है.

वाहन चालक के अुनसार जब हादसा हुआ उस समय बारिश हो रही थी, साथ ही धुंध काफी होने की वजह से मोड़ पर उसे कुछ नहीं दिखाई दिया. इस वजह से ये घटना घटी. रोहित को छोड़ कर अन्य तीन घायलों को मामूली चोटें आई हैं जबकि रोहित को गंभीर चोट आई है.

घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा ले जाया गया, जहां उन्हें उनका इलाज चल रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें - पालमपुर में बस और कार की टक्कर, बाल-बाल बची चालक की जान

Intro:मिंजर देखकर घर लौट रहे लोगों की कार हुई दुर्घटना का शिकार 4 लोग जख्मी एक की हालात गंभीर ,सभी का इलाज चल रहा ककीरा हरिगिरी अस्प्ताल में ,

ब्रेकिंग न्यूज़
चम्बा-पठानकोट एन.एच. मार्ग पर मंगलवार की शाम को एक कार (जे.के.02-ए.बी.4423)के जंद्राह के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 4 लोग घायल हो गए, जिसमें से एक को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को उपचार के लिए हरिगिरी अस्पताल ककीरा ले जाया गया, जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लेते हुए वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Body:जम्मू व पठानकोट से आए थे मिंजर मेला देखने

जानकारी के अनुसार मिंजर मेला देखने के लिए जम्मू व पठानकोट से आए 4 लोग मंगलवार की शाम को जब अपने घर वापस अपनी कार से लौट रहें थे तो जंद्राह नामक स्थान पर कार अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस घटना में गाड़ी सवार सभी चारों लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान शुभदास पुत्र विशंभरदास निवासी सुजानपुर जिला पठानकोट, रोहित पुत्र सरेंद्र निवासी दुनेरा, मुकेश पुत्र तरसेम राज निवासी गांव भरवाल जिला कठुआ जम्मू व वश्ष्ठि पुत्र बकशीश सिंह निवासी गांव सुजानपुर के रूप में की गई हैConclusion:बारिश व धुंध के कारण हुआ हादसा

वाहन चालक के अुनसार बारिश हो रही थी, साथ ही धुंध काफी होने की वजह से मोड़ पर उसे कुछ नहीं दिखाई दिया, जिसके चलते यह घटना घटी। रोहित को छोड़ कर शेष 3 घायलों को मामूली चोटें आई हैं जबकि रोहित को गंभीर चोट आई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.