चंबा: केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा 2022 तक सभी लोगों को अपना पक्का मकान बनाने के लिए सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana) और मुख्यमंत्री आवास योजना (Mukhyamantri Awas Yojana) के तहत लोगों को घरों के निर्माण के लिए पैसा दिया जा रहा है. इस कड़ी में चंबा जिले में भी पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के परिवारों के लिए भी पक्के मकान बनाने के लिए सरकार सहायता कर रही है.
चंबा जिले में भी यह कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. चंबा के डीसी दुनीचंद राणा ने बताया है कि चंबा जिले में 5000 से अधिक घरों के निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर परिवार को पक्का मकान मुहैया करवाना है. इसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है, जिला प्रशासन भी बखूबी मॉनिटर कर रहा है. बता दें कि डीसी चंबा ने कहा है के जरूरतमंद परिवारों को सबसे पहले तवज्जो दी जाए. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि इस मुहिम के तहत सिलसिलेवार तरीके से अन्य जरूरतमंद परिवारों को भी मकान मुहैया हो सके.
वहीं, दूसरी ओर डीसी चंबा दुनीचंद राणा ने बताया है कि चंबा जिले में पीएम आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के साथ-साथ अन्य कॉम्पोनेंट में भी लोगों को घर मुहैया करवाए जा रहे हैं चंबा जिले में 5000 से अधिक घरों का निर्माण कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. सरकार का प्रयास है कि हर व्यक्ति को घर मुहैया करवाना है, उसको लेकर जिला प्रशासन भी मॉनिटरिंग कर रहा है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही यह मकान बन कर तैयार हो जाएंगे, जिसका लाभ लोगों को मिलने वाला है.
ये भी पढ़ें: दिलचस्प: हिमाचल के प्रगतिशील बागवान प्रविन्द्र ने अश्वगंधा के पौधे पर उगा दिए बैंगन और हरी मिर्च
ये भी पढ़ें: एक्शन मूड में दिखी पुलिस, संगड़ाह में शराब सहित 73 किलो प्रतिबंधित चीजें की बरामद