ETV Bharat / city

कोविड-19: चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए 15 सैंपल, शाम तक आएगी रिपोर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने जिला चंबा से कोरोना जांच के लिए 15 सैंपल टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं. गुरुवार शाम तक सभी सैंपलों की रिपोर्ट आने की संभावना जताई जा रही है.

15 samples sent from Chamba
चंबा से टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए 15 सैंपल.
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 10:16 AM IST

चंबा: देश भर में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने समोट, किहार अज्ञैर मेडिकल कॉलेज के फ्लू क्लीनिक से 15 सैंपल कोरोना जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आने की संभावना है. समोट क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 11 लोगों के सैंपल लिए, जबकि किहार से 2 और मेडिकल कॉलेज की फ्लू क्लीनिक से भी 2 संभावित मरीजों के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं.

बता दें कि पिछले तीन दिनों में चंबा में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जिला में स्वास्थ्य विभाग ऐसे सभी लोगों के सैंपल ले रहा है, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण होने की संभावना नजर आती हो. चंबा में अभी तक जो भी कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज और नेरचौक मंडी में शिफ्ट किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जिला में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कर ली है. भविष्य में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव केस आता है, तो उसे चंबा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सकता है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों की टीमें भी गठित की जा चुकी हैं. यह टीमें आइसोलेशन वार्ड में सेवाएं देंगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि बुधवार को समोट, किहार और फ्लू क्लीनिक से 15 सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए हैं. सैंपलों की रिपोर्ट वीरवार शाम तक आ सकती है. इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने दिए आइसोलेशन केन्द्रों के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश

चंबा: देश भर में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग ने समोट, किहार अज्ञैर मेडिकल कॉलेज के फ्लू क्लीनिक से 15 सैंपल कोरोना जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं. इन सैंपलों की रिपोर्ट गुरुवार शाम तक आने की संभावना है. समोट क्षेत्र से स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 11 लोगों के सैंपल लिए, जबकि किहार से 2 और मेडिकल कॉलेज की फ्लू क्लीनिक से भी 2 संभावित मरीजों के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं.

बता दें कि पिछले तीन दिनों में चंबा में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है. जिला में स्वास्थ्य विभाग ऐसे सभी लोगों के सैंपल ले रहा है, जिनमें कोरोना संक्रमण के लक्षण होने की संभावना नजर आती हो. चंबा में अभी तक जो भी कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं, उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज और नेरचौक मंडी में शिफ्ट किया गया है.

स्वास्थ्य विभाग ने जिला में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था कर ली है. भविष्य में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव केस आता है, तो उसे चंबा मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में रखा जा सकता है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की ओर से डॉक्टरों की टीमें भी गठित की जा चुकी हैं. यह टीमें आइसोलेशन वार्ड में सेवाएं देंगी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि बुधवार को समोट, किहार और फ्लू क्लीनिक से 15 सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए हैं. सैंपलों की रिपोर्ट वीरवार शाम तक आ सकती है. इसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM जयराम ने दिए आइसोलेशन केन्द्रों के लिए प्रभावी योजना बनाने के निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.