चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सर्दियों के दौरान बारिश और बर्फबारी के करण हर वर्ष करोड़ों का नुकसान होता (pwd damage in chamba due snowfall) है. वहीं, इस वर्ष भी जिले में अत्यधिक हुई बारिश और बर्फबारी के कारण लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा है.
भारी बर्फबारी से जहां एक तरह सड़कों को नुकसान हुआ है तो, वहीं दूसरी तरफ भारी बर्फबारी से मार्ग भी दो-तीन दिन तक बंद रहे, लेकिन इन सभी मार्गों को लोक निर्माण विभाग ने खोल दिया है. चंबा मंडल के कई संपर्क मार्ग सर्दियों के मौसम में प्रभावित भी हुए थे, जिन्हें लोक निर्माण विभाग की टीम ने साथ-साथ ही खोलने का कार्य भी किया.
बता दें, सर्दियों के मौसम में चंबा मंडल को करोड़ों का नुकसान हुआ (Damage to PWD in Chamba) है. चंबा मंडल के अधिशासी अभियंता जीत सिंह ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है की भारी बारिश और बर्फबारी से कई संपर्क मार्ग बंद रहे क्योंकि जनवरी फरवरी महीने में भारी बर्फबारी से चंबा, खजियार और जोत मार्ग काफी प्रभावित हुआ था और तीन दिन तक मार्ग बंद रहा.
लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अपनी मशीनरी के माध्यम से उक्त मार्ग को तीन दिन में बहाल किया. उन्होंने कहा कि अधिक बर्फबारी होने से मुश्किल भी पेश आई थी, लेकिन जनवरी और फरवरी महीने में भारी बारिश और बर्फबारी से लोक निर्माण विभाग मंडल चंबा को करीब 13 करोड़ का नुकसान हुआ (13 crore loss to PWD Chamba) है, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दी है, ताकि समय रहते उन सड़कों को ठीक किया जाए.
ये भी पढ़ें: शिमला से दो नाबालिग लड़कियां लापता, तलाश में जुटी पुलिस