बिलासपुरः प्रदेश में 25 प्रतिशत बस किराए में वृद्धि करने पर युवा कांग्रेस बिलासपुर ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. युवा नेता आशीष ठाकुर की अगुवाई में बुधवार को डीसी ऑफिस के बाहर रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद बिलासपुर एडीएम के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.
युवा नेता आशीष ठाकुर का कहना है कि प्रदेश सरकार राहत देने की बजाय लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है. पहले प्रदेश सरकार ने लोगों को दिए जाने वाले सस्ते राशन से सब्सिडी छीनी और उसके बाद बिजली की दरों में बढ़ोतरी की. अब सरकार बस किराए में बढ़ोतरी कर जनता की परेशानियों को और बढ़ा रही है.
आशीष ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार जनता पर आर्थिक बोझ डाल रही है और जनता को किसी भी तरह से रियायत नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से राहत पैकेज देने की घोषणा भी हवा में कहीं घूम हो गई है.
कोरोना संकट के बीच प्रदेश की सीमाओं को जिस तरह से पर्यटकों के लिए खोला गया है, उससे प्रदेश के लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है. उन्होंने पैटोल व डीजल के मूल्यों में निरंतर की जा रही बढ़ौतरी की भी निंदा की. इस मौके पर जिलाभर से युवा कांग्रेस के कई नेता सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: BREAKING: CM जयराम के डिप्टी सेक्रेटरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव