घुमारवीं/बिलासपुर: देश के नामी अखाड़े चैहड़ में 18 अप्रैल को होने वाले दंगल की तैयारियां पूरी हो गई (Wrestling organized in Ghumarwin)है. नामी पहलवानों को इस बार दंगल में बुलाया गया हैं. चैहड़ अखाड़ा घुमारवीं के पुराने अखाड़ों में शामिल है. इस बार 10वां भारत केसरी दंगल होगा. कोरोना बीमारी के चलते दो वर्ष दंगल नहीं हो पाया.कमेटी सहसचिव विकास राव ने बताया कि दंगल का शुभारंभ कोर्ट रोड घुमारवीं के पास बने शिव मंदिर से चैहड़ तक शोभा यात्रा निकालकर किया जाएगा.
जिसके बाद दंगल की शुरुआत होगी.इस बार दर्शकों के बैठने की खास व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि दंगल के लिए पूरे देश के अच्छे पहलवानों को न्योता दिया गया.वहीं, महिला पहलवान भी दंगल में आएंगी. कमेटी के उपप्रधान दिनेश ठाकुर लकी ने लोगों से दंगल में आकर इसे सफल बनाने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक इस दंगल में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है.