ETV Bharat / city

उत्तर भारत के सबसे बड़े दंगल की तैयारियां पूरी, 18 अप्रैल को नामी पहलवान घुमारवीं में दिखाएंगे दम

देश के नामी अखाड़े चैहड़ में 18 अप्रैल को होने वाले दंगल की तैयारियां पूरी हो गई (Wrestling organized in Ghumarwin)है. नामी पहलवानों को इस बार दंगल में बुलाया गया है.इस बार 10वां भारत केसरी दंगल होगा. कुश्ती में नामी पहलवान शामिल होंगे.

Wrestling organized in Ghumarwin
घुमारवीं में दंगल की तैयारियां पूरी
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 7:58 PM IST

घुमारवीं/बिलासपुर: देश के नामी अखाड़े चैहड़ में 18 अप्रैल को होने वाले दंगल की तैयारियां पूरी हो गई (Wrestling organized in Ghumarwin)है. नामी पहलवानों को इस बार दंगल में बुलाया गया हैं. चैहड़ अखाड़ा घुमारवीं के पुराने अखाड़ों में शामिल है. इस बार 10वां भारत केसरी दंगल होगा. कोरोना बीमारी के चलते दो वर्ष दंगल नहीं हो पाया.कमेटी सहसचिव विकास राव ने बताया कि दंगल का शुभारंभ कोर्ट रोड घुमारवीं के पास बने शिव मंदिर से चैहड़ तक शोभा यात्रा निकालकर किया जाएगा.

जिसके बाद दंगल की शुरुआत होगी.इस बार दर्शकों के बैठने की खास व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि दंगल के लिए पूरे देश के अच्छे पहलवानों को न्योता दिया गया.वहीं, महिला पहलवान भी दंगल में आएंगी. कमेटी के उपप्रधान दिनेश ठाकुर लकी ने लोगों से दंगल में आकर इसे सफल बनाने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक इस दंगल में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है.

वीडियो
2009 में हुई थी शुरुआत: चैहड़ दंगल की शुरुआत 2009 में की गई थी.उसके बाद यह दंगल हर साल प्रशिद्ध होता चला गया. 2010 में भारत केसरी खिताब की कुश्ती करवाई गई थी.दंगल की प्रसिद्धि को देखते हुए यहां स्टेडियम का निर्माण भी करवाया गया. आयोजकों को उम्मीद है कि कोरोना काल के बाद हो रहे उत्तर भारत के इस सबसे बड़ें दंगल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.विदेशी पहलवान दिखा चुके दम: चैहड़ अखाड़े की अगर बात की जाए तो यह पूरे देश के बड़े अखाड़ों में शामिल होगा.इस अखाड़े में देश के बड़े -बड़े पहलवान अपना जोहर दिखा चुके.वहीं, विदेशी पहलवान भी यहां आकर कुश्ती में अपना दम दिखा चुके हैं.

घुमारवीं/बिलासपुर: देश के नामी अखाड़े चैहड़ में 18 अप्रैल को होने वाले दंगल की तैयारियां पूरी हो गई (Wrestling organized in Ghumarwin)है. नामी पहलवानों को इस बार दंगल में बुलाया गया हैं. चैहड़ अखाड़ा घुमारवीं के पुराने अखाड़ों में शामिल है. इस बार 10वां भारत केसरी दंगल होगा. कोरोना बीमारी के चलते दो वर्ष दंगल नहीं हो पाया.कमेटी सहसचिव विकास राव ने बताया कि दंगल का शुभारंभ कोर्ट रोड घुमारवीं के पास बने शिव मंदिर से चैहड़ तक शोभा यात्रा निकालकर किया जाएगा.

जिसके बाद दंगल की शुरुआत होगी.इस बार दर्शकों के बैठने की खास व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि दंगल के लिए पूरे देश के अच्छे पहलवानों को न्योता दिया गया.वहीं, महिला पहलवान भी दंगल में आएंगी. कमेटी के उपप्रधान दिनेश ठाकुर लकी ने लोगों से दंगल में आकर इसे सफल बनाने की अपील की है. जानकारी के मुताबिक इस दंगल में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते है.

वीडियो
2009 में हुई थी शुरुआत: चैहड़ दंगल की शुरुआत 2009 में की गई थी.उसके बाद यह दंगल हर साल प्रशिद्ध होता चला गया. 2010 में भारत केसरी खिताब की कुश्ती करवाई गई थी.दंगल की प्रसिद्धि को देखते हुए यहां स्टेडियम का निर्माण भी करवाया गया. आयोजकों को उम्मीद है कि कोरोना काल के बाद हो रहे उत्तर भारत के इस सबसे बड़ें दंगल में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.विदेशी पहलवान दिखा चुके दम: चैहड़ अखाड़े की अगर बात की जाए तो यह पूरे देश के बड़े अखाड़ों में शामिल होगा.इस अखाड़े में देश के बड़े -बड़े पहलवान अपना जोहर दिखा चुके.वहीं, विदेशी पहलवान भी यहां आकर कुश्ती में अपना दम दिखा चुके हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.