बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में वनों की आग की रिपोर्ट पर (Forest fire in Himachal Pradesh) चंद मिनटों के भीतर वन विभाग अपने आप रिपोर्टिंग एकत्रित करेगा. सूबे में पहली बार आधुनिक तकनीक से लैस पोर्टल के माध्यम से वन विभाग कार्य कर रहा है. फायर इन्सीडेंट रिपोर्टिंग इंजन (Fire Incident Reporting Engine) यानि एफआईआर के माध्यम से रोजाना की रिपोर्टिंग एक क्लिक पर कुछ मिनटों के भीतर पता चलेगी. वहीं, खास बात यह है कि यह पोर्टल सार्वजनिक रहेगा, अगर कोई भी व्यक्ति वनों में आगजनी की घटनाओं की जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो वह एक क्लिक पर पता लगा सकता है. खबर की पुष्टि बिलासपुर में तैनात फॉरेस्ट प्रोटेक्शन एंड फायर कंट्रोल के प्रदेश कार्यालय बिलासपुर के मुख्य अरण्यपाल एवं स्टेट नोडल ऑफिसर अनिल कुमार ने की.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अनिल कुमार ने बताया कि सूबे में पहली बार ऐसी आधुनिक तकनीक प्रयोग में लाई जा रही है. इस आधुनिक तकनीक से संबंधित बीट का आरओ व बीओ तुरंत आगजनी की सूचना अपने पोर्टल में अपलोड करेगा. वहीं, उसी वक्त इसकी सारी जानकारी अधिकारियों सहित आम जनता को एक क्लिक पर पता लगेगी. अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस साल पायलट बेस पर यह कार्य शुरू किया गया है. जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. अगले साल से इसको पूरी (Fire Incident Reporting Engine) तरफ से प्रयोग में लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई बार आगजनी की घटना की जानकारी निदेशालय में बहुत लेट पहुंचती है. ऐसे में विभाग को इसकी रिपोर्ट बनाने में काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन सभी दिक्कतों को देखते हुए इस वेब पोर्टल को लांच किया गया है.
जिला/क्षेत्र | एफआईआर |
बिलासपुर | 72 |
चंबा | 198 |
धर्मशाला | 1 |
हमीरपुर | 1 |
कुल्लू | 1 |
मंडी | 6 |
नाहन | 101 |
रामपुर | 14 |
शिमला | 32 |
सोलन | 52 |
क्या कहते हैं अधिकारी: फॉरेस्ट प्रोटेक्शन एंड फायर कंट्रोल के प्रदेश कार्यालय बिलासपुर के मुख्य अरण्यपाल एवं स्टेट नोडल ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार इस आधुनिक तकनीक से फायर फिगर बनाए जा रहे हैं. यह पोर्टल बहुत ही लाभदायक सिद्व हो रहा है, अगले सत्र से इसको पूर्ण रूप से शुरू कर दिया जाएगा.