बिलासपुर: जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क मार्ग की खस्ताहालत पर रविवार को ग्राम पंचायत टाली व कुटैहला के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में चक्का जाम किया और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भ्रष्टाचार कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली ने बताया कि फोरलेन के दस किलोमीटर लंबे पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क मार्ग पर एक साल से बड़े-बड़े गड्डे बने हुए है, जिससे वाहन चालकों, बस ऑपरेटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
राष्ट्रीय सचिव शौकत अलीफोरलेन निर्माण के दौरान भारी वाहनों के गुजरने के कारण ये सड़क पूरी तरह से टूट गई थी, जिसे विभाग ने दुरुस्त नहीं करवाया है और बरसात की वजह से सड़क की हालत दयनीय हो गई है.
संस्था ने लोकनिर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, तो चक्का जाम किया जाएगा.