ETV Bharat / city

सड़क की खराब हालत को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, 15 दिन का दिया अल्टीमेटम

उपमंडल स्वारघाट के पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क मार्ग की खस्ताहालत पर रविवार को ग्राम पंचायत टाली व कुटैहला के ग्रामीणों ने चक्का जाम किया और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

चक्का जाम करते ग्रामीण
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 8:11 PM IST

Updated : Sep 15, 2019, 11:46 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क मार्ग की खस्ताहालत पर रविवार को ग्राम पंचायत टाली व कुटैहला के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में चक्का जाम किया और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भ्रष्टाचार कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली ने बताया कि फोरलेन के दस किलोमीटर लंबे पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क मार्ग पर एक साल से बड़े-बड़े गड्डे बने हुए है, जिससे वाहन चालकों, बस ऑपरेटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

राष्ट्रीय सचिव शौकत अलीफोरलेन निर्माण के दौरान भारी वाहनों के गुजरने के कारण ये सड़क पूरी तरह से टूट गई थी, जिसे विभाग ने दुरुस्त नहीं करवाया है और बरसात की वजह से सड़क की हालत दयनीय हो गई है.

संस्था ने लोकनिर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, तो चक्का जाम किया जाएगा.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के उपमंडल स्वारघाट के पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क मार्ग की खस्ताहालत पर रविवार को ग्राम पंचायत टाली व कुटैहला के ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में चक्का जाम किया और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

भ्रष्टाचार कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली ने बताया कि फोरलेन के दस किलोमीटर लंबे पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क मार्ग पर एक साल से बड़े-बड़े गड्डे बने हुए है, जिससे वाहन चालकों, बस ऑपरेटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

राष्ट्रीय सचिव शौकत अलीफोरलेन निर्माण के दौरान भारी वाहनों के गुजरने के कारण ये सड़क पूरी तरह से टूट गई थी, जिसे विभाग ने दुरुस्त नहीं करवाया है और बरसात की वजह से सड़क की हालत दयनीय हो गई है.

संस्था ने लोकनिर्माण विभाग को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर सड़क की मरम्मत का कार्य नहीं किया गया, तो चक्का जाम किया जाएगा.

Intro:स्लग। उपमंडल स्वारघाट के पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग की खस्ताहालत पर ग्राम पंचायत टाली व कुटैहला के ग्रामीण करप्शन कण्ट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले सडकों पर उतर गये है | रविवार को करप्शन कण्ट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली की अगुवाई में हिमाचल के पदाधिकारियों , सदस्यों व ग्रामीणों ने पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर कुछ समय के लिए चक्का जाम किया और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |
संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि करीब दस किलोमीटर लम्बे पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर पिछले करीब एक साल से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बने हुए है जिससे वाहन चालकों , बस ऑपरेटर्स को भारी दिक्कतों व असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है | संस्था का कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान भारी वाहनों के गुजरने के कारण यह सडक पूरी तरह से टूट गई थी जिसे विभाग ने दुरुस्त नहीं करवाया है और अब बरसात में तो इस सडक की हालत दयनीय हो गई है | संस्था ने लोनिवि को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर सड़क की दशा को नहीं सुधारी गई तो पंजपीरी-ज्योरीपतन पूरी तरह से चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की होगी |



बाइट। करप्शन कण्ट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अलीBody:Byte vishulConclusion:स्लग। उपमंडल स्वारघाट के पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग की खस्ताहालत पर ग्राम पंचायत टाली व कुटैहला के ग्रामीण करप्शन कण्ट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के बैनर तले सडकों पर उतर गये है | रविवार को करप्शन कण्ट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली की अगुवाई में हिमाचल के पदाधिकारियों , सदस्यों व ग्रामीणों ने पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर कुछ समय के लिए चक्का जाम किया और लोक निर्माण विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की |
संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि करीब दस किलोमीटर लम्बे पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर पिछले करीब एक साल से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्डे बने हुए है जिससे वाहन चालकों , बस ऑपरेटर्स को भारी दिक्कतों व असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है | संस्था का कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान भारी वाहनों के गुजरने के कारण यह सडक पूरी तरह से टूट गई थी जिसे विभाग ने दुरुस्त नहीं करवाया है और अब बरसात में तो इस सडक की हालत दयनीय हो गई है | संस्था ने लोनिवि को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिनों के भीतर सड़क की दशा को नहीं सुधारी गई तो पंजपीरी-ज्योरीपतन पूरी तरह से चक्का जाम किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की होगी |



बाइट। करप्शन कण्ट्रोल ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव शौकत अली
Last Updated : Sep 15, 2019, 11:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.