ETV Bharat / city

खैरियां कूड़ा डंपिंग साइट को लेकर हंगामा, ग्रामीणों ने नगर परिषद के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : Dec 8, 2019, 11:47 PM IST

जिला की खैरियां कूड़ा डंपिंग साइट पर तीन पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कूड़ा फेंकने नहीं दिया, जिससे शहर में नगर परिषद की कूड़े से भरी गाडियां ज्यों के त्यों धरी रह गई. साथ ही रविवार को लोगों ने डंपिंग साइट पर प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.

villagers protest in bilaspur
खैरियां कूड़ा डंपिंग साइट

बिलासपुर: जिला की खैरियां कूड़ा डंपिंग साइट पर तीन पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कूड़ा फेंकने नहीं दिया, जिससे शहर में नगर परिषद की कूड़े से भरी गाड़ियां ज्यों के त्यों खड़ी हैं. इस समस्या को लेकर रविवार को लोगों ने डंपिंग साइट पर प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि खैरियां, बामटा और बल्ह बुल्वाणा पंचायत के लोगों का आरोप है कि खैरियां डंपिंग साइट पर कूड़े के साथ पशुओं को भी जलाया जा रहा है और कूड़े को गोविंद सागर झील में भी फेंका जा रहा है. ऐसे में आसपास का वातावरण तो दूषित हो ही रहा है, साथ ही बिलासपुर और पंजाब के लोगों को दूषित पानी पिलाया जा रहा है.

वीडियो.

बामटा पंचायत की प्रधान सीमा चंदेल ने नप पर आरोप लगाया है कि दो साल पहले इस खैरियां कूड़ा डंपिंग साइट को बदलने की बात प्रशासन की तरफ से कही गई थी, लेकिन आज तक नहीं बदली गई. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा साइट पर ताला लगा दिया गया, लेकिन शनिवार को नगर परिषद ने पुलिस की सहायता से साइट का ताला तोड़ दिया.

बिलासपुर: जिला की खैरियां कूड़ा डंपिंग साइट पर तीन पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कूड़ा फेंकने नहीं दिया, जिससे शहर में नगर परिषद की कूड़े से भरी गाड़ियां ज्यों के त्यों खड़ी हैं. इस समस्या को लेकर रविवार को लोगों ने डंपिंग साइट पर प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि खैरियां, बामटा और बल्ह बुल्वाणा पंचायत के लोगों का आरोप है कि खैरियां डंपिंग साइट पर कूड़े के साथ पशुओं को भी जलाया जा रहा है और कूड़े को गोविंद सागर झील में भी फेंका जा रहा है. ऐसे में आसपास का वातावरण तो दूषित हो ही रहा है, साथ ही बिलासपुर और पंजाब के लोगों को दूषित पानी पिलाया जा रहा है.

वीडियो.

बामटा पंचायत की प्रधान सीमा चंदेल ने नप पर आरोप लगाया है कि दो साल पहले इस खैरियां कूड़ा डंपिंग साइट को बदलने की बात प्रशासन की तरफ से कही गई थी, लेकिन आज तक नहीं बदली गई. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा साइट पर ताला लगा दिया गया, लेकिन शनिवार को नगर परिषद ने पुलिस की सहायता से साइट का ताला तोड़ दिया.

Intro:बिलासपुर की खैरिया डंपिंग साइट पर किया हंगामा प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ की नारे बाजी
Body:Byte visulConclusion:बिलासपुर की खैरिया डंपिंग साइट पर किया हंगामा प्रशासन व नगर परिषद के खिलाफ की नारे बाजी


नगर परिषद गोविंद सागर झील मैं फैंक रहा कूड़ा पंजाब हरियाणा पी रहा इसका पानी


बिलासपुर

एंकर

बिलासपुर की खैरियां डंपिंग साईट पर तीन पंचायत के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने कूड़ा उतारने नहीं दिया। जिसके चलते शहर में नप की कूड़े से भरी गाडिय़ां ज्यों के त्यों धरी रह गई। वहीं हफ्ते के छठे दिन भी लोगों के घरों से कूड़ा नहीं उठा। जिससे की शहर में बिमारियां फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। लोगों ने डंपिंग साईट पर रविवार को जमकर जिला प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की।

उल्लेखनीय है कि खैरियां,बामटा और बल्ह बुल्वाणा पंचायत के प्रतिनिधियों और लोगों का आरोप है कि खैरियां डंपिंग साईट पर कूड़े के साथ पशुओं को भी जलाया जा रहा है। वहीं इस कूड़े को गोविंद सागर झील में भी फैं का जा रहा है। जिसके कारण आसपास का वातावरण तो दूषित हो ही रहा है। लेकिन बिलासपुर और पंजाब के लोगों को दूषित पानी पिलाया जा रहा है। जो कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ सीधे-सीधे खिलवाड़ है। वहीं बामटा पंचायत की प्रधान सीमा चंदेल ने नप पर आरोप लगाया है कि नप डंपिंग साईट पर गऊओं को जला रहा है। उन्होंने कहा कि दो साल पहले इस डंपिंग साईट को बदलने की बात प्रशासन की तरफ से कही गई थी। लेकिन आज तक इस को नही बदला गया उन्होंने कहा कि शनिवार शाम को नगर परिषद ने पुलिस की सहायता से साईट का ताला तोड़ा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इस डंपिंग साईट पर कूड़ा उतरने नहीं देगें चाहे उन्हें आंदोलन करना पड़े


इसलिए नप कूड़ा डंप करने के लिए अन्य स्थान का प्रावधान करे।


बाइट प्रधान सीमा चंदेल

बाइट ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.