बिलासपुर: जिला बिलासपुर शहर के सिनेमा कॉलोनी में रविवार को उस समय अफरा तफरी मच गई, जब यहां पर दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह गिर गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई (Two storey house collapsed in Bilaspur) जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. घर में मौजूद युवक ने भागकर अपनी जान बचाई.
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के समय नगर के सिनेमा कॉलोनी में अचानक यह मकान गिर गया. बताया जा रहा है इस मकान का काम भी लगा हुआ था. घर में मौजूद युवक मोहित ने बताया कि वह घर में पढ़ाई कर रहा था. ऐसे में मकान कुछ सेकंड के लिए हिल गया साथ ही साथ मकान में दरारें आना शुरू हो गई. युवक जैसे ही बाहर की ओर भागा तो मकान पूरी तरह से गिर गया. वहीं, इस हादसे को देखकर सब हैरान हो गए हैं, क्योंकि बिलासपुर शहर में पहली बार इस तरह का हादसा हुआ है. जिसमें बिना किसी भूकंप के पूरा का पूरा मकान गिर गया.
उधर, इस संदर्भ जब सदर एसडीएम रामेश्वर दास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी प्राप्त हुई है. मौके पर पटवारी को भेजा गया है, सारे नुकसान की रिपोर्ट मंगवाई गई है. प्रशासन हर संभव पीड़ित परिवार को मदद करेगा.
ये भी पढ़ें- ये 5 देवता नहीं आते ढालपुर मैदान, ब्यास नदी के पार से लेते हैं कुल्लू दशहरा उत्सव में भाग