बिलासपुरः नशे के काले कारोबार पर प्रशासन ने एक बार फिर शिकंजा कसा है. पुलिस ने 15.78 ग्राम चिट्टा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसआईयू की टीम ने चंडीगढ़-मनाली एनएच 205 स्थित स्वारघाट में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान एक ट्रक को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान 15.78 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने ट्रक चालक और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.