बिलासपुरः बुधवार को देश भर में ट्रेड यूनियन केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में जिला बिलासपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर में एकत्रित होकर भारी बारिश में ट्रेड यूनियनों ने केंद्र सहित प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मंदिर से एकत्रित होकर सभी यूनियनों कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली. इस दौरान यूनियनों के सदस्यों ने डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल के माध्यम से अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा. रैली में विभिन्न ट्रेड यूनियन इंटक, एटक, एचएमएस, सीट, आईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, आदि शामिल रहे.
ट्रेड यूनियनों ने संयुक्त बयान में कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार मजदूर विरोधी नीति अपनाए हुए है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों को चलते आए दिन लोग अपनी नौकरियां गवां रहे हैं जबकि केंद्र की भाजपा सरकार नौकिरयां देने के वादे से सत्ता में आई थी.
ये भी पढ़ें- शीतलहर की चपेट में बिलासपुर, बारिश से किसानों को मिली राहत