ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

author img

By

Published : Apr 17, 2022, 5:06 PM IST

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Himachal Health minister rajiv saizal) को उनके कसौली दौरे के दौरान सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. नाहन में काफी लंबे समय से पुल सुविधा से जुड़ने की आस लगाए बैठे ग्रामीणों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नाहन विधानसभा क्षेत्र की मारकंडा नदी पर 3 और नए पुलों का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू (Three Bridge constructed In Nahan) होगा. सोलन के सुबाथू क्षेत्र में आने वाले गंबर पुल (Accidents on Gumbar bridge of Solan) में आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है. पढ़ें शाम 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

स्वास्थ्य मंत्री का रोका काफिला, काले झंडे दिखाकर लगाए गो बैक के नारे: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Himachal Health minister rajiv saizal) को उनके कसौली दौरे के दौरान सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. दरअसल राजीव सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के चामिया में क्रिकेट कार्यक्रम के शुभारंभ पहुंचे थे. तभी जुब्बड (शक्तिघाट) के पास सवर्ण संगठन के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और राजीव सैजल गो बैक के नारे (Black flags shown to rajiv saizal) भी लगाए.

मारकंडा नदी पर बनेंगे 3 पुल, 9 हजार से भी अधिक लोगों को मिलेगा लाभ: नाहन में काफी लंबे समय से पुल सुविधा से जुड़ने की आस लगाए बैठे ग्रामीणों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नाहन विधानसभा क्षेत्र की मारकंडा नदी पर 3 और नए पुलों का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू (Three Bridge constructed In Nahan) होगा. इस पर सीआरआईएफ के तहत 27 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी. पुल से इस क्षेत्र की करीब 5 हजार जनसंख्या सीधे तौर पर लाभान्वित (3 Bridge built On Markanda River) होगी.

ग्रामीणों का गंबर पुल पर चक्का जाम, बोले: खानापूर्ति से नहीं बनेगी बात, हादसों पर लगे लगाम: सोलन के सुबाथू क्षेत्र में आने वाले गंबर पुल (Accidents on Gumbar bridge of Solan) में आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है. बीते दिनों भी एक गाड़ी इस पुल से अनियंत्रित हो कर नीचे जा गिरी थी. वहीं, एक बार फिर बीती रात यहां पर एक ट्रक चालक की रेलिंग टूटने से मौत हो गई. लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ग्रामीण अब रोष में हैं. रविवार सुबह से ही ग्रामीणों ने गंबर पुल पर सड़क के बीच टूटी हुई रेलिंग को लगाकर चक्का जाम (Chakka jam at Gumbar bridge) कर रखा है.

37 करोड़ से बचेगा रिज! ऐतिहासिक रिज का कार्य जल्द होगा शुरू, कंपनी कर रही सर्वे: काफी समय से धंसे शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के हिस्से का कार्य जल्द शुरू होगा (Shimla Ridge Maidan work started). इसके लिए लोकनिर्माण विभाग की ओर से साईं इंजीनियरिंग कंपनी को निर्माण कार्य सौंपा गया (ridge maidan work started soon) है. बता दें, इस कार्य पर स्मार्ट सिटी के तहत 37 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

धौलाकुआं में बिजली बोर्ड ने काटे 398 उपभोक्ताओं के कनेक्शन, बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई: बिजली बोर्ड के धौलाकुआं विद्युत उपमंडल (electricity board dhaulakuan) के अधीन बिजली बोर्ड ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 398 ऐसे उपभोक्ताओं (electricity board cut 398 connections in dhaulakuan ) के कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए हैं, जो काफी समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे.

गर्मी बढ़ने के साथ श्री रेणुका जी में उमड़े पर्यटक, शांत वादियों में जमकर कर रहे मौज-मस्ती: देश के विभिन्न मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ (Heat wave in Himachal) रही है. लिहाजा गर्मी से निजात पाने के लिए इन दिनों पर्यटक देवभूमि हिमाचल का रूख कर रहे हैं. सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी में भी बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से पर्यटक इन दिनों पहुंच (Tourists reaching Shri Renuka ji) रहे हैं. इन दिनों पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से पर्यटक यहां की शांत वादियों में घूमने पहुंचे हुए हैं.

धौलाकुआं में बिजली बोर्ड ने काटे 398 उपभोक्ताओं के कनेक्शन, बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई: बिजली बोर्ड के धौलाकुआं विद्युत उपमंडल (electricity board dhaulakuan) के अधीन बिजली बोर्ड ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 398 ऐसे उपभोक्ताओं (electricity board cut 398 connections in dhaulakuan) के कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए हैं, जो काफी समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे.

हिमाचल में 'मुफ्त' की सियासत: जयराम ठाकुर को भा गई 'आप' की मुफ्त पॉलिसी, क्या चुनावी पासा फेंक बीजेपी होगी पास: जयराम ठाकुर के हिमाचल में मुफ्त बिजली और पानी देने का ऐलान करते ही विरोधियों ने बाजुएं चढ़ा ली हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) को देखते हुए इस ऐलान को बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी के लेकर कांग्रेस तक इसे केजरीवाल मॉडल करार दे रही है. सवाल है कि क्या ये मुफ्त बिजली, पानी का फैसला बीजेपी का मिशन रिपीट पूरा कर पाएगा ?

चुनावी साल में जयराम सरकार का फ्री-फ्री का खेल: उठने लगे सवाल, 62 हजार करोड़ के कर्ज में कैसे होगा खजाने का बेड़ा पार: चुनावी साल (Himachal Assembly Election 2022) में बीजेपी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. हिमाचल दिवस पर सरकार ने परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों के लिए किराए में 50 फीसदी की छूट (50% discount for female passengers in HRTC buses) दे दी है. वहीं, 60 यूनिट निशुल्क बिजली का दायरा बढ़ाकर अब 125 यूनिट कर (cm jairam announces free power and water) दिया गया है. इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल माफ करने के साथ ही निशुल्क पेयजल देने का ऐलान किया गया है.

किन्नौर में जिला स्तरीय क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ, खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं: रिकांगपीओ में क्रिकेट एसोसिएशन (Kinnaur Cricket Association) द्वारा जिला स्तरीय एकेडमी का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ अवसर पर जिले के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत कई सदस्य मौजूद (Cricket Academy in Rekongpeo) रहे. वहीं, शुभारंभ अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट ट्रायल भी रखा गया, जिसमें करीब 40 के आसपास क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया.

स्वास्थ्य मंत्री का रोका काफिला, काले झंडे दिखाकर लगाए गो बैक के नारे: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल (Himachal Health minister rajiv saizal) को उनके कसौली दौरे के दौरान सवर्ण संगठन के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. दरअसल राजीव सैजल कसौली विधानसभा क्षेत्र के चामिया में क्रिकेट कार्यक्रम के शुभारंभ पहुंचे थे. तभी जुब्बड (शक्तिघाट) के पास सवर्ण संगठन के करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए और राजीव सैजल गो बैक के नारे (Black flags shown to rajiv saizal) भी लगाए.

मारकंडा नदी पर बनेंगे 3 पुल, 9 हजार से भी अधिक लोगों को मिलेगा लाभ: नाहन में काफी लंबे समय से पुल सुविधा से जुड़ने की आस लगाए बैठे ग्रामीणों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. नाहन विधानसभा क्षेत्र की मारकंडा नदी पर 3 और नए पुलों का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू (Three Bridge constructed In Nahan) होगा. इस पर सीआरआईएफ के तहत 27 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी. पुल से इस क्षेत्र की करीब 5 हजार जनसंख्या सीधे तौर पर लाभान्वित (3 Bridge built On Markanda River) होगी.

ग्रामीणों का गंबर पुल पर चक्का जाम, बोले: खानापूर्ति से नहीं बनेगी बात, हादसों पर लगे लगाम: सोलन के सुबाथू क्षेत्र में आने वाले गंबर पुल (Accidents on Gumbar bridge of Solan) में आए दिन हो रहे हादसों में लोगों की जान जा रही है. बीते दिनों भी एक गाड़ी इस पुल से अनियंत्रित हो कर नीचे जा गिरी थी. वहीं, एक बार फिर बीती रात यहां पर एक ट्रक चालक की रेलिंग टूटने से मौत हो गई. लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए ग्रामीण अब रोष में हैं. रविवार सुबह से ही ग्रामीणों ने गंबर पुल पर सड़क के बीच टूटी हुई रेलिंग को लगाकर चक्का जाम (Chakka jam at Gumbar bridge) कर रखा है.

37 करोड़ से बचेगा रिज! ऐतिहासिक रिज का कार्य जल्द होगा शुरू, कंपनी कर रही सर्वे: काफी समय से धंसे शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान के हिस्से का कार्य जल्द शुरू होगा (Shimla Ridge Maidan work started). इसके लिए लोकनिर्माण विभाग की ओर से साईं इंजीनियरिंग कंपनी को निर्माण कार्य सौंपा गया (ridge maidan work started soon) है. बता दें, इस कार्य पर स्मार्ट सिटी के तहत 37 करोड़ खर्च किए जाएंगे.

धौलाकुआं में बिजली बोर्ड ने काटे 398 उपभोक्ताओं के कनेक्शन, बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई: बिजली बोर्ड के धौलाकुआं विद्युत उपमंडल (electricity board dhaulakuan) के अधीन बिजली बोर्ड ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 398 ऐसे उपभोक्ताओं (electricity board cut 398 connections in dhaulakuan ) के कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए हैं, जो काफी समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे.

गर्मी बढ़ने के साथ श्री रेणुका जी में उमड़े पर्यटक, शांत वादियों में जमकर कर रहे मौज-मस्ती: देश के विभिन्न मैदानी इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ (Heat wave in Himachal) रही है. लिहाजा गर्मी से निजात पाने के लिए इन दिनों पर्यटक देवभूमि हिमाचल का रूख कर रहे हैं. सिरमौर जिले के श्री रेणुका जी में भी बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से पर्यटक इन दिनों पहुंच (Tourists reaching Shri Renuka ji) रहे हैं. इन दिनों पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा से पर्यटक यहां की शांत वादियों में घूमने पहुंचे हुए हैं.

धौलाकुआं में बिजली बोर्ड ने काटे 398 उपभोक्ताओं के कनेक्शन, बाधा उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई: बिजली बोर्ड के धौलाकुआं विद्युत उपमंडल (electricity board dhaulakuan) के अधीन बिजली बोर्ड ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में 398 ऐसे उपभोक्ताओं (electricity board cut 398 connections in dhaulakuan) के कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिए हैं, जो काफी समय से अपने बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे.

हिमाचल में 'मुफ्त' की सियासत: जयराम ठाकुर को भा गई 'आप' की मुफ्त पॉलिसी, क्या चुनावी पासा फेंक बीजेपी होगी पास: जयराम ठाकुर के हिमाचल में मुफ्त बिजली और पानी देने का ऐलान करते ही विरोधियों ने बाजुएं चढ़ा ली हैं. हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Pradesh Assembly Election 2022) को देखते हुए इस ऐलान को बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक कहा जा रहा है. हालांकि आम आदमी पार्टी के लेकर कांग्रेस तक इसे केजरीवाल मॉडल करार दे रही है. सवाल है कि क्या ये मुफ्त बिजली, पानी का फैसला बीजेपी का मिशन रिपीट पूरा कर पाएगा ?

चुनावी साल में जयराम सरकार का फ्री-फ्री का खेल: उठने लगे सवाल, 62 हजार करोड़ के कर्ज में कैसे होगा खजाने का बेड़ा पार: चुनावी साल (Himachal Assembly Election 2022) में बीजेपी सरकार पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. हिमाचल दिवस पर सरकार ने परिवहन निगम की बसों में महिला यात्रियों के लिए किराए में 50 फीसदी की छूट (50% discount for female passengers in HRTC buses) दे दी है. वहीं, 60 यूनिट निशुल्क बिजली का दायरा बढ़ाकर अब 125 यूनिट कर (cm jairam announces free power and water) दिया गया है. इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में पानी के बिल माफ करने के साथ ही निशुल्क पेयजल देने का ऐलान किया गया है.

किन्नौर में जिला स्तरीय क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ, खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं: रिकांगपीओ में क्रिकेट एसोसिएशन (Kinnaur Cricket Association) द्वारा जिला स्तरीय एकेडमी का शुभारंभ किया गया. शुभारंभ अवसर पर जिले के पूर्व विधायक तेजवंत सिंह नेगी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों समेत कई सदस्य मौजूद (Cricket Academy in Rekongpeo) रहे. वहीं, शुभारंभ अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट ट्रायल भी रखा गया, जिसमें करीब 40 के आसपास क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.