ETV Bharat / city

दी बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ ने किया साधारण सभा का आयोजन - उपभोक्ता संघ ने किया साधारण सभा का आयोजन

दी बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया. फेडरेशन का उद्देश्य है कि नम्होल, शाहतलाई, बरठीं, मारकंड, नम्होल और एम्स परिसर आदि क्षेत्रों में लोगों को सस्ती एवं अच्छी किस्म की दवाइयां मिले. इसके लिए फेडरेशन की दुकानों को खोलने पर मंथन किया जा रहा है.

दी बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ
दी बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 4:29 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 4:54 PM IST

बिलासपुर: दी बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता चेयरमैन महेंद्र रतवान ने की. बैठक में पारित प्रस्तावों और चर्चा का जिक्र पत्रकारों से साझा करते हुए चेयरमैन महेंद्र रतवान ने बताया कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है, तब संस्थान 96 लाख रुपये के घाटे में चल रही थी, लेकिन सभी के प्रयासों से तीन सालों में घाटे को 25 प्रतिशत तक कम किया है. आशा है कि निकट भविष्य में यह घाटा और भी कम होगा.

वीडियो

लोगों को सस्ती एवं अच्छी किस्म की दवाइयां उपलब्ध कराया उद्देश्य

उन्होंने बताया कि फेडरेशन का उद्देश्य है कि नम्होल, शाहतलाई, बरठीं, मारकंड, नम्होल और एम्स परिसर आदि क्षेत्रों में लोगों को सस्ती एवं अच्छी किस्म की दवाइयां मिले. इसके लिए फेडरेशन की दुकानों को खोलने पर मंथन किया जा रहा है. लोगों को 5 से 30 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां 24 घंटे उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार के आदेशानुसार बिलासपुर, झंडूता व घुमारवीं में दुकानें चल रही हैं.

50 से ज्यादा सदस्यों ने लिया हिस्सा

संघ ने बिलासपुर के घुमारवीं, राइस शैलर बेहरड़ा बस्सी व कितरपुर साहिब में गोदाम भवन का निर्माण किया है. संघ को इनसे 2018 से लेकर 2020 तक 17 लाख रुपये आय प्राप्त हुई है. कमजोर पड़ रही सोसायटियों को ऊपर उठाने के लिए भी तकनीकी प्रयास किए जा रहे हैं. बिलासपुर में 15 सौ राशन कार्ड होल्डर्स को सरकार द्वारा सस्ता राशन उपलब्ध किया जा रहा है. सम्मेलन में संस्था को कैसे ऊपर उठाया जाए, इस पर सहाकार बंधुओं ने अपने सुझाव दिए. कार्यक्रम में विभिन्न सहकारी सभाओं से जुड़े 50 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: बैचवाइज आधार पर टीजीटी आर्ट्स के 39 पद भरे जाएंगे, शिक्षा विभाग ने मांगी डिटेल

बिलासपुर: दी बिलासपुर जिला सहकारी विपणन एवं उपभोक्ता संघ सीमित की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता चेयरमैन महेंद्र रतवान ने की. बैठक में पारित प्रस्तावों और चर्चा का जिक्र पत्रकारों से साझा करते हुए चेयरमैन महेंद्र रतवान ने बताया कि जब से उन्होंने कार्यभार संभाला है, तब संस्थान 96 लाख रुपये के घाटे में चल रही थी, लेकिन सभी के प्रयासों से तीन सालों में घाटे को 25 प्रतिशत तक कम किया है. आशा है कि निकट भविष्य में यह घाटा और भी कम होगा.

वीडियो

लोगों को सस्ती एवं अच्छी किस्म की दवाइयां उपलब्ध कराया उद्देश्य

उन्होंने बताया कि फेडरेशन का उद्देश्य है कि नम्होल, शाहतलाई, बरठीं, मारकंड, नम्होल और एम्स परिसर आदि क्षेत्रों में लोगों को सस्ती एवं अच्छी किस्म की दवाइयां मिले. इसके लिए फेडरेशन की दुकानों को खोलने पर मंथन किया जा रहा है. लोगों को 5 से 30 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां 24 घंटे उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार के आदेशानुसार बिलासपुर, झंडूता व घुमारवीं में दुकानें चल रही हैं.

50 से ज्यादा सदस्यों ने लिया हिस्सा

संघ ने बिलासपुर के घुमारवीं, राइस शैलर बेहरड़ा बस्सी व कितरपुर साहिब में गोदाम भवन का निर्माण किया है. संघ को इनसे 2018 से लेकर 2020 तक 17 लाख रुपये आय प्राप्त हुई है. कमजोर पड़ रही सोसायटियों को ऊपर उठाने के लिए भी तकनीकी प्रयास किए जा रहे हैं. बिलासपुर में 15 सौ राशन कार्ड होल्डर्स को सरकार द्वारा सस्ता राशन उपलब्ध किया जा रहा है. सम्मेलन में संस्था को कैसे ऊपर उठाया जाए, इस पर सहाकार बंधुओं ने अपने सुझाव दिए. कार्यक्रम में विभिन्न सहकारी सभाओं से जुड़े 50 से ज्यादा सदस्यों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें: बैचवाइज आधार पर टीजीटी आर्ट्स के 39 पद भरे जाएंगे, शिक्षा विभाग ने मांगी डिटेल

Last Updated : Mar 23, 2021, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.