ETV Bharat / city

महिलाओं को मिलेगी सुविधा, बिलासपुर अस्पताल में बनेगा मदर हेल्थ चाइल्ड विंग - बिलासपुर अस्पताल में एमसीएच विंग

बिलासपुर अस्पताल में बनेगा मदर हेल्थ चाइल्ड विंग जिससे जिला की महिलाओं को होगा फायदा. सरकार ने इस विंग को बनाने के लिए 10 करोड़ की मंजूरी दी है.

बिलासपुर अस्पताल
author img

By

Published : Aug 23, 2019, 3:01 PM IST

बिलासपुर: जिला अस्पताल में कई सालों से लटका मदर हेल्थ चाइल्ड विंग कार्य को शिमला निदेशालय से हरी झंडी मिल गई है. इस कार्य में करोड़ों की ग्रांट जारी की गई है और इसे महीने के भीतर शुरू किया जाएगा.

बता दें कि 10 करोड़ की लागत से बिलासपुर अस्पताल में बनने जा रहे एमसीएच विंग की ड्राइंग को शिमला निदेशालय से अप्रूवल मिल गया है. साथ ही बिलासपुर पीडब्लयूडी ने इस कार्य के लिए साढ़े छह करोड़ की ग्रांट जारी की है. इस कार्य से जिले की गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा.

वीडियो

बता दें कि एमसीएच सेंटर को गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी और प्रसव जांच के लिए बनाया जा रहा है. इस विंग में नीचे गायनी, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, डिलीवरी व अन्य महिलाओं के गोपनीय जांच के लिए स्थान पर सारी सुविधाएं मिलेगी. इस विंग में लगभग 50 बिस्तर की सुविधा मिलेगी.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह विंग अस्पताल परिसर में स्थित शव गृह के नीचे वाले भाग में बनाया जाएगा. एक फ्लोर में पार्किंग व दो फ्लोर में यह विंग बनाया जाएगा.

बिलासपुर: जिला अस्पताल में कई सालों से लटका मदर हेल्थ चाइल्ड विंग कार्य को शिमला निदेशालय से हरी झंडी मिल गई है. इस कार्य में करोड़ों की ग्रांट जारी की गई है और इसे महीने के भीतर शुरू किया जाएगा.

बता दें कि 10 करोड़ की लागत से बिलासपुर अस्पताल में बनने जा रहे एमसीएच विंग की ड्राइंग को शिमला निदेशालय से अप्रूवल मिल गया है. साथ ही बिलासपुर पीडब्लयूडी ने इस कार्य के लिए साढ़े छह करोड़ की ग्रांट जारी की है. इस कार्य से जिले की गर्भवती महिलाओं को लाभ मिलेगा.

वीडियो

बता दें कि एमसीएच सेंटर को गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी और प्रसव जांच के लिए बनाया जा रहा है. इस विंग में नीचे गायनी, ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, डिलीवरी व अन्य महिलाओं के गोपनीय जांच के लिए स्थान पर सारी सुविधाएं मिलेगी. इस विंग में लगभग 50 बिस्तर की सुविधा मिलेगी.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह विंग अस्पताल परिसर में स्थित शव गृह के नीचे वाले भाग में बनाया जाएगा. एक फ्लोर में पार्किंग व दो फ्लोर में यह विंग बनाया जाएगा.


---------- Forwarded message ---------
From: Shubham Rahi <rahi.shubham@etvbharat.com>
Date: Thu, Aug 22, 2019, 1:52 PM
Subject: स्पेशल स्टोरी बिलासपुर अस्पताल।
To: RAJNEESH KUMAR <rajneeshkumar@etvbharat.com>



बिलासपुर अस्पताल में एक माह के भीतर शुरू होगा एमसीएच का कार्य
साढ़े छ:ह करोड़ की पहली किश्त विभाग ने पीडब्लयूडी को दी
शिमला निदेशालय से अप्रुवल मिलने पर एमसीएच को मिली हरी झंडी

शुभम राही
बिलासपुर।

कई सालों से बिलासपुर अस्पताल में अधर से लटका एमसीएच(मदर हेल्थ चाइल्ड विंग)कार्य को शिमला निदेशालय से हरी झंडी मिल गई। करोड़ों की ग्रांट जारी होने के बाद अब यह कार्य एक माह के भीतर शुरू होने जा रहा है। 10 करोड़ की लागत से बिलासपुर अस्पताल में बनने जा रहे एमसीएच सेंटर की ड्राईंग शिमला निदेशालय से अप्रुवल व बिलासपुर पीडब्लयूडी को इस कार्य के लिए साढ़े छ:ह करोड़ की ग्रांट जारी हो गई। जिससे अब जिला भर की गर्भवती महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। 
बता दें कि एमसीएच सेंटर में गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी और प्रसव जांच के लिए बनाया जा रहा है। जहां पर एक छत के नीचे सारी सुविधाएं महिलाओं को मिलेगी। इस विंग में एक स्थान के नीचे गायनी ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, डिलीवरी व अन्य महिलाओं के गोपनीय जांच के लिए स्थान पर सारी सुविधाएं मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह विंग अस्पताल परिसर में स्थित शव गृह के नीचे वाले भाग में बनाया जाएगा। जहां पर एक फ्लोर में पार्किंग व दो फ्लोर में विंग बनाया जाएगा। इस विंग में लगभग 50 बिस्तर की सुविधा मिलेगी। 

एमसीएच में मिलेंगी ये सुविधाएं
बॉक्स....
एमसीएच (महिला एंड चाइल्ड हैल्थ विंग) में एक जगह पर गायनी,  डिलीवरी, आपरेशन, महिला प्रसव जांच व डिलीवरी के समय महिलाओं के जांच हेतु जो भी टेस्ट किए जाते हैं, यह एक ही स्थान पर व एक ही फ्लोर में होते हैं। इससे गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा के दौरान इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता है।

बाइट
एमसीएच की शिमला निदेशालय से अप्रुवल आ गई है। साढ़े छ:ह करोड़ की ग्रांट पीडब्लयूडी विभाग को दे दी है। जल्द कार्य शुरू हो गया है। 
चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आहलूवालिया। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.