ETV Bharat / city

श्रावण अष्टमी मेला शुरू, नैना देवी मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला आज से शुरू हो गया (Shravan Ashtami fair begins in Naina Devi) है. हजारों की संख्या में बाहरी राज्यों से श्रद्धालु माता के मंदिर दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं मंदिर में सुरक्षा के सारे प्रबंध किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Shravan Ashtami fair begins in Naina Devi.
नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला शुरू.
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 1:20 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला मंत्रोच्चारण और सुबह की आरती के साथ धूमधाम से शुरू हो गया (Shravan Ashtami fair begins in Naina Devi) है. सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर माता के दर्शन किए. इस दौरान पूरा दरबार माता के जयकारों से गूंज उठा. श्रावण अष्टमी मेले के पहले दिन पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन किए.

पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा माता के मंदिर को रंग-बिरंगी फूलों की लड़ियों से सजाया (Naina Devi Temple Bilaspur) गया. माता के दरबार का यह दृश्य दूर-दूर तक श्रद्धालुओं के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा है. श्रावण अष्टमी मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगभग 800 के करीब पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. भारी-भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के छोटे-छोटे जत्थों को मंदिर भेजा जा रहा है.

नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला शुरू.

हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की है. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में नारियल कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. असामाजिक तत्व और जेब कतरों पर नजर रखने के लिए मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मंदिर क्षेत्र में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं. जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह पुलिस के द्वारा बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: श्री नैना देवी में कल से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्रि मेला मंत्रोच्चारण और सुबह की आरती के साथ धूमधाम से शुरू हो गया (Shravan Ashtami fair begins in Naina Devi) है. सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर माता के दर्शन किए. इस दौरान पूरा दरबार माता के जयकारों से गूंज उठा. श्रावण अष्टमी मेले के पहले दिन पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन किए.

पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा माता के मंदिर को रंग-बिरंगी फूलों की लड़ियों से सजाया (Naina Devi Temple Bilaspur) गया. माता के दरबार का यह दृश्य दूर-दूर तक श्रद्धालुओं के दिलों में प्राकृतिक सौंदर्य की अपार छटा बिखेर रहा है. श्रावण अष्टमी मेले के दौरान मंदिर परिसर में लगभग 800 के करीब पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. भारी-भीड़ के चलते श्रद्धालुओं के छोटे-छोटे जत्थों को मंदिर भेजा जा रहा है.

नैना देवी में श्रावण अष्टमी मेला शुरू.

हिमाचल प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की है. सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में नारियल कड़ाह प्रसाद चढ़ाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. असामाजिक तत्व और जेब कतरों पर नजर रखने के लिए मंदिर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. मंदिर क्षेत्र में सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात हैं. जिला पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह पुलिस के द्वारा बताए जा रहे निर्देशों का पालन करें और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: श्री नैना देवी में कल से शुरू होगा श्रावण अष्टमी मेला, पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.