ETV Bharat / city

क्वारंटाइन सेंटर में मौत: मृतक के परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल - corona positve in bilaspur

बिलासपुर में क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. परिजनों ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. परिजनों का कहना है कि मृतक के मौत के 6 दिन हो गए लेकिन उन्हें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी तक नहीं सौंपी गई है.

Questions raised on bilaspur police functioning regarding death in a quarantine center
क्वारंटाइन सेंटर में मौत
author img

By

Published : May 18, 2020, 12:00 PM IST

बिलासपुर: जिले के युवक की क्वारंटाइन सेंटर में हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. मृतक हंसराज के भाई देशराज ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उनके भाई की मृत्यु हुए लगभग 5 से 6 दिन हो चुके है, लेकिन अभी तक उन्हें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि उनके भाई की डेथ सर्टिफिकेट भी उन्हें नहीं दी गई है.

मृतक के भाई देशराज ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं लेकिन अभी तक पुलिस और जिला प्रशासन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की ओर से जांच अधिकारी उनके घर आए हुए थे, लेकिन परिवार वालों की ओर से पूछे गए कुछ सवालों का जवाब अधिकारियों ने नहीं दिया.

परिजनों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है. मृतक के भाई देशराज का कहना है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन क्या जांच कर रहा है, इसकी जानकारी उनके परिवार को दी जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस प्रशासन अगर इस मामले की गहनता से जांच नहीं करता है तो वह इस मामले की उच्चाधिकारियों से जांच करवाने की गुहार मुख्यमंत्री से करेंगे. इस तरह पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 17417 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17049 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सख्त हिदायतों के बावजूद रविवार को खुली बिलासपुर मार्केट, DSP अजय ठाकुर ने लगाई फटकार

बिलासपुर: जिले के युवक की क्वारंटाइन सेंटर में हुई मौत मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं. मृतक हंसराज के भाई देशराज ने मीडिया को जारी बयान में कहा कि उनके भाई की मृत्यु हुए लगभग 5 से 6 दिन हो चुके है, लेकिन अभी तक उन्हें पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है. साथ ही, उन्होंने यह भी कहा है कि उनके भाई की डेथ सर्टिफिकेट भी उन्हें नहीं दी गई है.

मृतक के भाई देशराज ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं लेकिन अभी तक पुलिस और जिला प्रशासन जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रहा है. कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की ओर से जांच अधिकारी उनके घर आए हुए थे, लेकिन परिवार वालों की ओर से पूछे गए कुछ सवालों का जवाब अधिकारियों ने नहीं दिया.

परिजनों ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है. मृतक के भाई देशराज का कहना है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन क्या जांच कर रहा है, इसकी जानकारी उनके परिवार को दी जाए.

वीडियो रिपोर्ट.

पुलिस प्रशासन अगर इस मामले की गहनता से जांच नहीं करता है तो वह इस मामले की उच्चाधिकारियों से जांच करवाने की गुहार मुख्यमंत्री से करेंगे. इस तरह पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालों से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.

आपको बता दें कि प्रदेश में अब तक 17417 लोगों के कोविड-19 टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 17049 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन किया जा रहा है. अगर उनमें कोरोना के कोई भी लक्षण नजर आते हैं तो उन्हें संस्थागत क्वारंटीन किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: सख्त हिदायतों के बावजूद रविवार को खुली बिलासपुर मार्केट, DSP अजय ठाकुर ने लगाई फटकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.