बिलासपुर: केंद्र सरकार की युवा विरोधी अग्निपथ योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. देश में इस योजना से फैले आक्रोश में 66 युवाओं की मौत होना सरकार के लिए कोई अच्छे संकेत नहीं हैं. इससे पहले की नुकसान ज्यादा हो सरकार को इस योजना पर अंकुश लगाकर वापस ले लेना चाहिए. सरकार यदि इस योजना को वापस नहीं लेती है तो प्रदेश कांग्रेस खंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक हर प्लेटफार्म पर इसका विरोध करेगी. जिसकी सारी जिम्मेदारी केंद्र व प्रदेश सरकार की होगी.
यह बात बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता (Bumber Thakur Pc in Bilaspur) में पीसीसी महामंत्री और पूर्व में सदर विधायक रहे बंबर ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि यह शर्म की बात है कि पूरे देश के युवा इस अग्निपथ योजना का सड़कों पर उतर कर विरोध कर रहे हैं और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री इस योजनाओं को युवाओं के भविष्य को लेकर स्वर्णिम अवसर बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार केंद्र सरकार की किसान बिल को लेकर फजीहत हुई है. उसी प्रकार यह अग्निपथ योजना भी सरकार के गले की फांस बनने वाली है. चार साल नौकरी करवाने के बाद 75 प्रतिशत युवाओं को घर का रास्ता दिखा दिया जाएगा, उनके हाथ में न पेंशन, न कोई पद और न ही भविष्य की कोई रणनीति होगी. मतलब जो समय युवाओं को करियर बनाने का है उसमें सरकार उन्हें निठठला कर घर भेज देगी.
यही नहीं सरकार से मिलने वाली कैंटीन व पेंशन सुविधा से यह वर्ग वंचित हो जाएगा. बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में बच्चे सेना का सपना संजोए हुए दिन रात मेहनत कर रहे हैं. लेकिन सरकार ने इस योजना को लाकर इस सपनों को धूमिल कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी स्किन बचाने के लिए इस आंदोलन को कांग्रेस की देन बता रहे हैं लेकिन सरकार को अपने ईमानदार गुप्चरों को तलब करके सच्चाई जाननी चाहिए, यह आंदोलन युवा स्वयं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार तुगलकी निर्णय लेकर हमेश बैकफुट पर आती है और अपनी किरकिरी करवाती है. इस प्रकार की योजना सैनिकों और पूर्व सैनिकों का अपमान है. उन्होंने कहा कि चार साल नौकरी करने के बाद युवा क्या चाय बेचेंगे या फिर पकौड़े तलेंगे. इस युवा विरोधी योजना का समर्थन करने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि अग्निवीर बनने (Bumber Thakur on Agnipath Scheme) की योजना को नकार चुके युवाओं के प्रदर्शन पर पुलिस द्वारा बनाए गए मुकद्दमों को सरकार वापिस ले अन्यथा जिला कांग्रेस पार्टी एसपी आफिस का घेराव करेगी. पीसीसी महासचिव बंबर ठाकुर ने कहा कि अहंकार में डूबी यह सरकार इतनी तानाशाह हो चुकी है कि यदि कोई सरकार से प्रश्न भी करता है तो उसके पीछे भी सरकार ईडी लगा देती है ताकि जनता वास्तविक मसले से भटक जाए. इस पत्रकारवार्ता में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष देशराज ठाकुर, महासचिव नई मोहम्मद, सुभाष ठाकुर व नरेश कुमार मौजूद थे.
स्थानीय मसलों का जिक्र करते हुए बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि परिधि गृह में अभी 50 लाख रूपए केवल सौंदर्यीकरण पर खर्च कर दिए हैं. हैरानी की बात है कि अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए नई टाइलों को उखाड़कर और नई टाइलें बिछा दी गई. वर्किंग एसी, लाईटस और अन्य बिजली के उपकरण बदल दिए गए. यह सभी भाजपा के ठेकेदारों को सीधा लाभ पहुंचाने की मंशा से किया जा रहा है. इसी के साथ फायर सीजन में खैर कटान वन विभाग के आलधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है. उन्होंने कहा कि पीसीसी द्वारा फाइल की जाने वाली चार्जशीट में इन मुद्दों को भी शामिल करने का आग्रह किया जाए ताकि सच्चाई जनता के सामने आ सके.
ये भी पढे़ं- Agnipath scheme protest: शिमला में अग्निपथ के खिलाफ SFI और DYFI का प्रदर्शन, योजना को आपदा दिया करार