ETV Bharat / city

स्कूटी से गिरा लाखों रूपए से भरा बैग, पुलिस की तत्परता से मालिक को मिला वापस - Police gives missing bag to owner

कांगड़ा के घुरकड़ी गांव का रहने वाला मेहर चंद 30 सितंबर को स्कूटी पर सोलन के कराड़ाघाट में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था. नम्होल के पास उसका बैग स्कूटी से गिर गया, जिसे थोड़ी ही देर में किसी ने वहां से उठा लिया, लेकिन पुलिस की तुरंत की गई कार्रवाई ने बैग को उसके मालिक तक एक बार फिर पहुंचा दिया.

Police gives missing bag to owner
स्कूटी से गिरा लाखों रूपए से भरा बैग
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:23 PM IST

बिलासपुर: स्कूटी से सड़क पर गिरा लाखों रुपये से भरा एक बैग नम्होल पुलिस की तत्परता से उसके मालिक को वापस मिल गया. बैग में लगभग डेढ़ लाख रूपये की नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान था. इस बैग को मालिक तक पहुंचाने में पुलिस की अहम भूमिका रही.

जानकारी के अनुसार कांगड़ा के घुरकड़ी गांव का रहने वाला मेहर चंद 30 सितंबर को स्कूटी पर सोलन के कराड़ाघाट में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था. नम्होल के पास उसका बैग स्कूटी से गिर गया, जिसे थोड़ी ही देर में किसी ने वहां से उठा लिया. बैग में मोबाइल फोन, डेढ़ लाख की नकदी और कपड़े थे. बैग के गिरने का पता लगने पर मेहर चंद ने नम्होल चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

शिकायत मिलने के बाद चौकी इंचार्ज सब इंस्पैक्टर कर्ण व आरक्षी सुरेश उस स्थान पर पहुंचे, जहां स्कूटी से बैग गिरा था. वहां साथ लगती एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्होंने स्कूटी के साथ वहां से गुजरने वाली गाडियों की लिस्ट तैयार की. इसके बाद चौकी इंचार्ज के निर्देश पर आरक्षी सुरेश ने नम्होल चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा पैन ड्राइव में स्टोर करके लैपटॉप की मदद से उक्त गाड़ियों के नंबर ट्रेस करने के साथ उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाइन चैक किया.

इसमें हुए खुलासे के आधार पर एक टैंपो ट्रैवलर के मालिक से मोबाइल पर संपर्क किया गया. पहले तो वह आनाकानी करता रहा, लेकिन फिर कहा कि बैग किसी दूसरे व्यक्ति के पास है. इस पर व्यक्ति से संपर्क किया गया. वह भी टालमटोल करता रहा. उसकी मोबाइल लोकेशन नेरचौक के साथ लगते बग्गी क्षेत्र की पाई गई.

इस पर नम्होल चौकी से मंडी पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस के दबाव के चलते व्यक्ति ने नेरचौक में यह बैग पुलिस के हवाले कर दिया जिसे शुक्रवार को मेहर चंद को सौंप दिया गया. डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर कर्ण व कांस्टेबल सुरेश की मुस्तैदी व तत्परता की इसमें अहम भूमिका रही है.

बिलासपुर: स्कूटी से सड़क पर गिरा लाखों रुपये से भरा एक बैग नम्होल पुलिस की तत्परता से उसके मालिक को वापस मिल गया. बैग में लगभग डेढ़ लाख रूपये की नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान था. इस बैग को मालिक तक पहुंचाने में पुलिस की अहम भूमिका रही.

जानकारी के अनुसार कांगड़ा के घुरकड़ी गांव का रहने वाला मेहर चंद 30 सितंबर को स्कूटी पर सोलन के कराड़ाघाट में अपने किसी रिश्तेदार के पास जा रहा था. नम्होल के पास उसका बैग स्कूटी से गिर गया, जिसे थोड़ी ही देर में किसी ने वहां से उठा लिया. बैग में मोबाइल फोन, डेढ़ लाख की नकदी और कपड़े थे. बैग के गिरने का पता लगने पर मेहर चंद ने नम्होल चौकी में रिपोर्ट दर्ज करवाई.

शिकायत मिलने के बाद चौकी इंचार्ज सब इंस्पैक्टर कर्ण व आरक्षी सुरेश उस स्थान पर पहुंचे, जहां स्कूटी से बैग गिरा था. वहां साथ लगती एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन्होंने स्कूटी के साथ वहां से गुजरने वाली गाडियों की लिस्ट तैयार की. इसके बाद चौकी इंचार्ज के निर्देश पर आरक्षी सुरेश ने नम्होल चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे का डाटा पैन ड्राइव में स्टोर करके लैपटॉप की मदद से उक्त गाड़ियों के नंबर ट्रेस करने के साथ उनका रिकॉर्ड भी ऑनलाइन चैक किया.

इसमें हुए खुलासे के आधार पर एक टैंपो ट्रैवलर के मालिक से मोबाइल पर संपर्क किया गया. पहले तो वह आनाकानी करता रहा, लेकिन फिर कहा कि बैग किसी दूसरे व्यक्ति के पास है. इस पर व्यक्ति से संपर्क किया गया. वह भी टालमटोल करता रहा. उसकी मोबाइल लोकेशन नेरचौक के साथ लगते बग्गी क्षेत्र की पाई गई.

इस पर नम्होल चौकी से मंडी पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस के दबाव के चलते व्यक्ति ने नेरचौक में यह बैग पुलिस के हवाले कर दिया जिसे शुक्रवार को मेहर चंद को सौंप दिया गया. डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर कर्ण व कांस्टेबल सुरेश की मुस्तैदी व तत्परता की इसमें अहम भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.