बिलासपुर: 5 अक्टूबर को बिलासपुर दौरे पर पहुंच रहे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के (PM Narendra Modi bilaspur Tour) आगमन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद सारी तैयारियों का निरीक्षण करने के लिए बिलासपुर पहुंचे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बिलासपुर में पहुंचकर रैली स्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित जिला प्रशासनिक अधिकारी व अन्य भाजपा के नेता मौजूद रहे.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (CM Jairam Thakur on PM Modi bilaspur Tour) उपायुक्त कार्यालय परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक भी की और पीएम मोदी के दौरे को लेकर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. वहीं, वीरवार शाम के समय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बिलासपुर एम्स भी पहुंचे. यहां पर उन्होंने व्यवस्थाएं जांची. बता दें कि 5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर एम्स का विधिवत रूप से शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसी के साथ वह बिलासपुर में बने हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का भी शुभारंभ करेंगे.
वहीं, इन सारी व्यवस्थाओं को लेकर प्रदेश सरकार व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से व्यस्त हो गया है. बताते चलें कि बिलासपुर एम्स का शुभारंभ करने के बाद प्रधानमंत्री बिलासपुर नगर के लुहणू मैदान में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. भाजपा का कहना है कि इस विशाल जनसभा में 1 लाख से अधिक लोगों के आने की पूरी तरह से संभावना है. जिसको देखते हुए सभी प्रबंध किए जा रहे हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या न आए.
ये भी पढ़ें: PM Modi HP Visit: पीएम मोदी के दौरे पर 'संकट' के बादल, फिर खलल डाल सकता है मौसम
ये भी पढ़ें: सराज में चुनाव प्रचार का शंखनाद, CM Jairam बोले- योगी आए धामी आए अब जयराम भी आएगा