बिलासपुरः जिला बिलासपुर के स्वारघाट में प्राइमरी हेल्थ सेंटर व पशु निरीक्षण संस्थान में डाक्टरों की कमी से गुस्साए लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. स्थानीय व्यापार मंडल की अगुवाई में लोगों ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम तक रोष रैली भी निकाली. जिसमें व्यापार मंडल स्वारघाट, महिला मंडल धारभरथा व स्थानीय लोगों शामिल रहे.
इसके बाद प्रदर्शनकारी एसडीएम स्वारघाट से मिले. उन्होंने डॉक्टरों की तैनाती किए जाने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा. लोगों ने मांग करते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं की गई तो वो सड़कों पर उतर आंदोलन करेंगे.
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि डॉक्टरों की कमी के कारण स्थानीय लोगों को इलाज के लिए दर-ब-दर होना पड़ रहा है. लोगों का कहना था कि पीएचसी स्वारघाट में लम्बे अरसे से डॉक्टरों की स्थाई तैनाती नहीं हुई है. सिर्फ डेपुटेशन पर ही डॉक्टर भेजे जा रहे थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से कोई भी डॉक्टर डेपुटेशन पर भी नहीं भेजा जा रहा है.जिससे लोगों की परेशानियां और बढ़ गई है.
लोगों ने बताया कि पशु निरीक्षण संस्थान भी बिना डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. पशुओं के बीमार होने पर लोगों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं. इस पर एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने उपरोक्त समस्याओं को सरकार के सामने पेश कर तुरंत हल करवाने का आश्वासन दिया है.