बिलासपुर: शहर के साथ लगती नौणी पंचायत के पडगल गांव के ग्रामीणों का रास्ता फोरलेन कार्य के चलते पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. दशकों साल पुराने रास्ते को अब फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा बंद कर दिया है, जिससे यहां के ग्रामीणों के मकानों सहित रास्ते में भारी दिक्कत हो रही है. ग्रामीणों में कमला धीमान, प्रेमलाल धीमान, रामचंद, पूनम सहित अन्य लोगों का कहना है कि उनके गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत उनको जोड़ा गया था, लेकिन फोरलेन कार्य के चलते यह सड़क भी बंद कर दी गई है. जिससे उन्हें मेन रोड़ पर जाने के लिए पांच से दस किलोमीटर लंबा सफर पड़ रहा है. ग्रामीणों से सरकार से इस परेशानी को जल्द से जल्द दूर करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर वह जिला प्रशासन से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई भी समस्या हल होती नजर नहीं आ रही है. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि कुछ समय पहले फोरलेन निर्माण कंपनी के अधिकारियों ने यहां से रोड बनाने के लिए आश्वासन दिया था, लेकिन अब वह सीधे तौर पर रोड़ निकालने के लिए मना कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों की आस अब पूरी तरह से टूट चुकी है. बता दें कि इस गांव में पांच से दस परिवार रहते हैं. ऐसे में यहां पर प्राकृतिक जल स्त्रोत भी फोरलेन कार्य के चलते बंद कर दिया है. ऐसे में उस जल स्त्रोत का पानी एकत्रित होकर अब नाला बन गया है. बरसात के मौसम में यहां पर नाला बन जाता है, जिससे यहां के मकानों को भी खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में सड़क पर उतरी कांग्रेस, कुल्लू में निकाली रोष रैली
ये भी पढ़ें: शिमला: पब्लिक लिफ्ट की केबल काट ले गए शातिर, लोगों को उठानी पड़ रही परेशानी