बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कोविड-19 से निपटने के लिए विभिन्न स्थानों पर 13 रिलीफ सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 514 लोगों को रखा गया है. उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जा रही है और प्रतिदिन उनका मेडिकल चेकअप भी सुनिश्चित किया जा रहा है. ये जानकारी बिलासपुर डीसी ने दी.
बिलासपुर में अब तक 145 लोग विदेश से लौटे
डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने बताया कि जिला में अब तक 145 लोग बाहर के देशों से बिलासपुर आए हैं. उनको होम क्वारंटाइन में रखा गया है. इनमें से 64 लोगों ने 28 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा कर लिया है और 81 अभी भी होम क्वारंटाइन में हैं.
बिलासपुर से भेजे गए 6 सैंपल, सभी नेगेटिव
डीसी बिलासपुर ने बताया कि जिला से 6 सैंपल भेजे गए थे. उन सभी व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उन्होंने बताया कि जरुरी खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा रही है, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे.
जरुरी सामानों की आपूर्ति पर्याप्त
राजेश्वर गोयल ने बताया कि दूध, सब्जियों, दवाइयों, खाद्य पदार्थों की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है. अब तक 46 हजार निशुल्क फूड पैकेट और 17,500 लोगों को सूखा राशन जिला प्रशासन, रेड क्रॉस व अन्य समाज सेवी संस्थाओं, मंदिर ट्रस्ट, कॉरपरोट हाउस द्वारा वितरित किया जा चुका है.
डीसी ने बताया कि राशन, किराना, दूध, ब्रेड, फल, सब्जियां, मीट, मछली, बिना पक्के खाद्य पदार्थ के समान, कीटनाशक दवाइयां, पशुओं का चारा भूसा व फसलों के कटान में उपयोगी मशीनरी व मशीनरी रिपेयर की दुकानें सुबह 9 बजे से 12 बजे तक खुली रहेंगी.
उपायुक्त ने कहा कि जिला में उचित मूल्यों की 238 दुकानें हैं, जिनमें से 163 ने अप्रैल महीने का राशन का पूरा कोटा ले लिया है, जिसका वितरण जारी है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक महीने के लिए 789 रुपये प्रति रिफिल लाभार्थियों के बैंक खाते में डाल दिए गए हैं.
राजेश्वर गोयल ने बताया कि वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांगजनों, कुष्ठ रोगी, लगभग 25 हजार पेंशनरों के बैंक खाते में पेंशन डाल दी गई है. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 13291 ऐसे खाता धारक हैं जो पोस्ट ऑफिस से पेंशन लेते हैं उनके खाते में भी पेंशन डाल दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- संजौली में फूड एंड सेफ्टी विभाग की दबिश, लाइसेंस व मेडिकल सर्टिफिकेट किए गए चेक