बिलासपुरः जिला बिलासपुर में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की धरपक्कड़ जारी है. नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत पुलिस ने एक व्यक्ति से 345 ग्राम चरस बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा की टीम ने घागस बरमाणा मार्ग पर नाका लगाया हुआ था. नाके के दौरान हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान दोपहर बाद बरमाणा की तरफ से आ रही एक बस को चेकिंग के लिए रोका. बस की सीट नंबर 30 पर बैठा व्यक्ति पुलिस को देख कर डर गया.
सुरक्षा शाखा की टीम ने जब व्यक्ति की तलाशी ली तो इस व्यक्ति के पास से चरस बरामद हुई, जिसका वजन 345 ग्राम हुआ. आरोपी युवक शिमला का रहने वाला है. सुरक्षा शाखा ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगली कार्रवाई शुरू कर दी है.
खबर की पुष्टि करते हुए बिलासपुर एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. मामले की छानबीन जारी है.
ये भी पढ़ें- ऊना के नन्हे वैज्ञानिकों ने तैयार किया मॉडल, एक फोन कॉल से पानी छोड़ और बंद कर सकेंगे किसान