ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: अब ई-कंटेंट से बिलासपुर में होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने जारी किए ये निर्देश

author img

By

Published : Apr 15, 2020, 7:22 PM IST

लॉकडाउन के चलते सभी स्कूल बंद हैं. मौजूदा स्थिति को देखते हुए अब बिलासपुर में बच्चों को ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित सामग्री पहुंचाई जाएगी, ताकि वे स्कूल बंद होने के बावजूद वे घर बैठे ही शिक्षा ग्रहण कर सकें.

bilaspur school teach online
bilaspur school teach online

बिलासपुरः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश और प्रदेश में लॉकडाउन के समय को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में स्कूल और कॉलेज भी बंद है. इसे लेकर अब शिक्षा विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है.

स्कूली बच्चों को ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर जिला बिलासपुर के सभी हॉई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्वारा बनाए गए ग्रुप से जोड़ा जा रहा है.

स्कूल प्रधानाचार्यों को अपने स्कूलों के शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तर्ज पर अध्यापक 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसके माध्यम से उन्हें पढ़ाएंगे.

वीडियो.

उच्च शिक्षा उप निदेशक प्रकाश चंद ने बताया कि सभी स्कूलों के मुखियाओं को इस कार्यालय द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है. जिन स्कूलों के मुखिया अभी तक इस ग्रुप से नहीं जुड़े हैं, वे कार्यालय के आईटी नोडल ऑफिसर से 8988309825 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सभी शिक्षण संस्थानों के मुखियाओं को अपने स्कूलों के शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसी तर्ज पर अध्यापक 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे. ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित सामग्री और सूचना बच्चों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि वे स्कूल बंद होने के बावजूद वे घर बैठे ही शिक्षा ग्रहण कर सकें.

ये भी पढ़ें- जरूरतमंदो को राशन देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाली तो होगी NGO की मान्यता रद्द- SDM शिमला

बिलासपुरः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए देश और प्रदेश में लॉकडाउन के समय को तीन मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में स्कूल और कॉलेज भी बंद है. इसे लेकर अब शिक्षा विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है.

स्कूली बच्चों को ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर जिला बिलासपुर के सभी हॉई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय द्वारा बनाए गए ग्रुप से जोड़ा जा रहा है.

स्कूल प्रधानाचार्यों को अपने स्कूलों के शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं. इसी तर्ज पर अध्यापक 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर इसके माध्यम से उन्हें पढ़ाएंगे.

वीडियो.

उच्च शिक्षा उप निदेशक प्रकाश चंद ने बताया कि सभी स्कूलों के मुखियाओं को इस कार्यालय द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा जा रहा है. जिन स्कूलों के मुखिया अभी तक इस ग्रुप से नहीं जुड़े हैं, वे कार्यालय के आईटी नोडल ऑफिसर से 8988309825 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. सभी शिक्षण संस्थानों के मुखियाओं को अपने स्कूलों के शिक्षकों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए गए हैं.

इसी तर्ज पर अध्यापक 9वीं से 12वीं तक के बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाएंगे. ई-कंटेंट के माध्यम से पढ़ाई से संबंधित सामग्री और सूचना बच्चों तक पहुंचाई जाएगी, ताकि वे स्कूल बंद होने के बावजूद वे घर बैठे ही शिक्षा ग्रहण कर सकें.

ये भी पढ़ें- जरूरतमंदो को राशन देते हुए फोटो सोशल मीडिया पर डाली तो होगी NGO की मान्यता रद्द- SDM शिमला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.