बिलासपुरः पीओ सेल की पुलिस टीम ने NH चंडीगढ़-मनाली 205 पर झुंगी मोड़ के पास एक सड़क हादसे के दोषी वैन चालक को कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान जगदीश कुमार निवासी गांव बदाह जिला कुल्लू के रूप में हुई है.
आरोपी को कुल्लू से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है और आगामी कार्रवाई के लिए पुलिस थाना सदर भेज दिया गया है जिसके बाद थाना के एसएचओ के समक्ष पेश किया गया.
बता दें कि मामला 9 दिसंबर 2017 का है. शिकायतकर्ता रामपाल गांव निहारखंड बासला ने पुलिस थाना सदर में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह पेशे से ड्राइवर है और ट्रक चलाता है. उसके ट्रक को एक तेज रफ्तार से आ रही वैन ने टक्कर मार दी थी.
यह घटना उस समय की है जब वह बरमाणा सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लोड कर कीरतपुर की तरफ जा रहा था, तो NH205 पर कीरतपुर की तरफ से एक वैन तेज रफ्तार से किसी वाहन को ओवरटेक करती हुई आई और उसके ट्रक को टक्कर मार दी. जिसमें वैन चालक और अंदर बैठी सवारियों को काफी चोटें आईं थीं.
जिसके बाद व्यक्ति ने वैन चालक जगदीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी थी. थाना सदर जिला कुल्लू के खिलाफ तेज रफ्तारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया था और मामला न्यायालय में पेश किया गया था.
अदालत ने जगदीश कुमार को कई बार सम्मन, नोटिस, जमानती व गैरजमानती वारंट जारी किए, लेकिन जगदीश कुमार अदालत में तारीख पेशी के लिए हाजिर नहीं होता था, जिसके चलते अदालत ने 19 अप्रैल 2017 को जगदीश कुमार को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया था. इसके बाद पीओ सेल बिलासपुर ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी. जगदीश कुमार पेशे से ड्राइवर था, जिसके चलते उसका पता नहीं चल पा रहा था.
हालांकि पीओ सैल टीम ने कई बार दबिश भी दी पर आरोपी का कोई पता नहीं चल पाया. जिसे 23 फरवरी 2020 को सूचना मिलने के बाद पीओ सेल की टीम ने कुल्लू के बदाह से गिरफ्तार कर लिया और उसे आगामी कार्रवाई के लिए उसे पुलिस थाना सदर बिलासपुर के एसएचओ के समक्ष पेश कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हादसे को न्योता दे रहा भट्टाकुफर-चुरुटनाला मार्ग, लोकनिर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल