ETV Bharat / city

हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस, बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

भारत वर्ष में 22 दिसंबर हर वर्ष राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया (National Mathematics Day) जाता है. राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. इसी के तहत बुधवार को हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं (Him Sarvodaya Senior Secondary School) में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने गणित की महता विषय के ऊपर अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां (National Mathematics Day celebrated in Ghumarwin) प्रस्तुत की.

National Mathematics Day celebrated in Ghumarwin
हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 3:31 PM IST

घुमारवीं: हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं (Him Sarvodaya Senior Secondary School) में बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day ) के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्कूल प्रबंधक नीलम महाजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने गणित की महता विषय के ऊपर अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां (National Mathematics Day celebrated in Ghumarwin) दीं. स्कूली बच्चों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया. गणित विषय पर नाटक प्रस्तुत कर छात्रों ने सभी का मन मोह लिया.

स्कूल प्रबंधक नीलम महाजन ने इस मौके कहा पर कि गणित एक ऐसा विषय है, जिसे अगर बच्चे समझ कर पढ़ेंगे तो जीवन भर नहीं भूलता है. उन्होंने सभी बच्चों को उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि हमारे देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत सरकार द्वारा गणितज्ञ एस. रामानुजन के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा 26 फरवरी 2012 को की गई थी. इसके बाद से हर वर्ष 22 दिसंबर को इसे मनाया जाता है. राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित से संबंधित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

वीडियो.
विद्यालय सह प्रबंधक कमल महाजन ने बताया कि मॉडल प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा लगभग 50 मॉडल बनाए गए थे. बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को अध्यापकों ने खूब सराहा. उन्होंने गणित अध्यापक ज्योति को भी गणित दिवस की बधाई दी. सीनियर व जूनियर ग्रुप में बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए इनाम भी बांटे गए. इस मौके पर स्कूल सह प्रबंधक विमल महाजन समेत सभी स्टाफ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Inter State University Football Competition: हिमाचल की टीम पटियाला रवाना, हरिद्वार के साथ खेलेगी पहला मैच

घुमारवीं: हिम सर्वोदय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं (Him Sarvodaya Senior Secondary School) में बुधवार को राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day ) के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम स्कूल प्रबंधक नीलम महाजन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने गणित की महता विषय के ऊपर अनेक प्रकार की प्रस्तुतियां (National Mathematics Day celebrated in Ghumarwin) दीं. स्कूली बच्चों द्वारा मॉडल प्रदर्शनी का भी आयोजन किया. गणित विषय पर नाटक प्रस्तुत कर छात्रों ने सभी का मन मोह लिया.

स्कूल प्रबंधक नीलम महाजन ने इस मौके कहा पर कि गणित एक ऐसा विषय है, जिसे अगर बच्चे समझ कर पढ़ेंगे तो जीवन भर नहीं भूलता है. उन्होंने सभी बच्चों को उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति की जमकर सराहना की. उन्होंने बताया कि हमारे देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत सरकार द्वारा गणितज्ञ एस. रामानुजन के जन्म-दिवस को राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाए जाने की घोषणा 26 फरवरी 2012 को की गई थी. इसके बाद से हर वर्ष 22 दिसंबर को इसे मनाया जाता है. राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर गणित से संबंधित विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.

वीडियो.
विद्यालय सह प्रबंधक कमल महाजन ने बताया कि मॉडल प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा लगभग 50 मॉडल बनाए गए थे. बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों को अध्यापकों ने खूब सराहा. उन्होंने गणित अध्यापक ज्योति को भी गणित दिवस की बधाई दी. सीनियर व जूनियर ग्रुप में बच्चों को उनकी प्रस्तुति के लिए इनाम भी बांटे गए. इस मौके पर स्कूल सह प्रबंधक विमल महाजन समेत सभी स्टाफ मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Inter State University Football Competition: हिमाचल की टीम पटियाला रवाना, हरिद्वार के साथ खेलेगी पहला मैच

Last Updated : Dec 22, 2021, 3:31 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.