बिलासपुर: सदर विधानसभा क्षेत्र (Bilaspur Sadar Assembly Constituency) से भाजपा नेता सुभाष शर्मा ने दावा किया है कि उनका टिकट पक्का है और वह चुनाव लड़ेंगे. बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में सुभाष शर्मा ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उस पर वह पूरी तरह से खरा उतरे हैं. वहीं, आगामी रणनीति भी तैयार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. विभिन्न युवक मंडलों को यह खेल सामग्री वितरित की गई है. वहीं, मातृ शक्ति को भी इस अभियान में जोड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, ताकि युवा साकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. सुभाष शर्मा ने कहा कि इस तरह के अभियान से युवाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. वहीं, जनता का आशीर्वाद भी उन्हें भरपूर मिल रहा है. जिसके चलते अब उन्हें इस बात का एहसास हो गया है कि उन्हें पार्टी की ओर से टिकट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि टिकट तो संसदीय बोर्ड की बैठक (BJP Parliamentary board meeting) में तय होगा, लेकिन उन्हें इस तरह के संकेत मिले हैं कि उन्हें टिकट जरूर मिलेगा.
सुभाष शर्मा (BJP leader Subhash Sharma) ने कहा कि दो अक्तूबर को चांदपुर में विशाल महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें चार या पांच पंचायतों की महिलाएं शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि इस दौरान युवाओं को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा, ताकि खेल सामग्री से वंचित रहे युवाओं को यह खेल सामग्री मिल सके. उन्होंने कहा क्षेत्र में अभी तक 82 कार्यक्रम हो चुके हैं. वहीं, आगामी दिनों में अन्य कार्यक्रम भी होंगे.
ये भी पढ़ें: देश के खिलाफ षड्यंत्र रचने वाले 10 यूट्यूब चैनल किए गए बैन: अनुराग ठाकुर