ETV Bharat / city

Road Accident in Ghumarwin: घुमारवीं में टिप्पर और बस में जोरदार भिड़ंत, 16 लोग घायल - Road accident in Bilaspur

घुमारवीं के नस्वाल में आज दोपहर एचआरटीसी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो (Bus and truck accident in ghumarwin) गई. इस हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया है. इनमें से 12 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत के चलते हमीरपुर अस्पताल व एक को शिमला रैफर किया गया है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर (HRTC Bus and truck accident) रही है. पढ़ें पूरी खबर..

Bus and truck accident in ghumarwin
Bus and truck accident in ghumarwin
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 5:55 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 7:20 PM IST

घुमारवीं: नेशनल हाइवे-103 शिमला-धर्मशाला पर घुमारवीं के नस्वाल में आज दोपहर एक भीषण हादसा हो (Bus and truck accident in ghumarwin) गया. हादसे में एचआरटीसी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस सरकाघाट धर्मपुर से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. जबकि टिप्पर बिलासपुर की तरफ से आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन नस्वाल में ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे तो आपस में टकरा (Bus and truck accident in Bilaspur) गए.

हादसे में बस के चालक समेत 16 लोग घायल हो गए. घायलों को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 12 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत के चलते हमीरपुर अस्पताल व एक घायल को शिमला रेफर किया गया (Bus and tipper accident in ghumarwin) है. घायलों में बस ड्राइवर पवन कुमार, अनुज ठाकुर, आशुतोष शर्मा, अंजुला देवी, उमा देवी, विपन कुमार, मीना कुमारी, गोपाल जोशी, मीरा ठाकुर, रमेश कुमार, प्यार चंद, शिल्पा ठाकुर, नीलम कुमारी, सर्वेश और उर्मिला शामिल है.

एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने अस्पताल में जाकर घायलों का हाल चाल जाना. उन्होंने बताया की बस के चालक और एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायलों को प्रशासन की तरफ से 5 हजार रुपये व अन्य घायलों को 2 हजार रुपये की राहत जारी की गई है. वहीं, डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर (Road accident in ghumarwin) रही है.

ये भी पढ़ें: हसन वैली में 3 गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरीं सेब की पेटियां

घुमारवीं: नेशनल हाइवे-103 शिमला-धर्मशाला पर घुमारवीं के नस्वाल में आज दोपहर एक भीषण हादसा हो (Bus and truck accident in ghumarwin) गया. हादसे में एचआरटीसी बस और टिप्पर में जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस सरकाघाट धर्मपुर से चंडीगढ़ की ओर जा रही थी. जबकि टिप्पर बिलासपुर की तरफ से आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन नस्वाल में ट्रांसफॉर्मर के पास पहुंचे तो आपस में टकरा (Bus and truck accident in Bilaspur) गए.

हादसे में बस के चालक समेत 16 लोग घायल हो गए. घायलों को घुमारवीं अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 12 लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत के चलते हमीरपुर अस्पताल व एक घायल को शिमला रेफर किया गया (Bus and tipper accident in ghumarwin) है. घायलों में बस ड्राइवर पवन कुमार, अनुज ठाकुर, आशुतोष शर्मा, अंजुला देवी, उमा देवी, विपन कुमार, मीना कुमारी, गोपाल जोशी, मीरा ठाकुर, रमेश कुमार, प्यार चंद, शिल्पा ठाकुर, नीलम कुमारी, सर्वेश और उर्मिला शामिल है.

एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने अस्पताल में जाकर घायलों का हाल चाल जाना. उन्होंने बताया की बस के चालक और एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके चलते उन्हें हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायलों को प्रशासन की तरफ से 5 हजार रुपये व अन्य घायलों को 2 हजार रुपये की राहत जारी की गई है. वहीं, डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर (Road accident in ghumarwin) रही है.

ये भी पढ़ें: हसन वैली में 3 गाड़ियों को टक्कर मारने के बाद पलटा ट्रक, सड़क पर बिखरीं सेब की पेटियां

Last Updated : Aug 3, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.