बिलासपुर: महर्षि वाल्मीकि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य पर बिलासपुर के डियारा सेक्टर में वाल्मीकि जंयती को बड़ी धूमधाम से मनाया गया. आयोजन में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. साथ ही एडिशनल एसपी भागमल ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम के आयोजन के दौरान पूजा अर्चना की गई, जिसमें मुख्य अतिथि सहित मौजूद भक्तजनों ने हवन कुंड में आहुति डाली. कार्यक्रम में मंच संभाल रहे अनिल किशोर व संजय कंडेरा ने महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डाला.
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि वाल्मीकि समुदाय के लोगों की जो भी समस्याएं हैं, वो हर संभव पूरी की जाएगी. उन्होंने घोषणा की है कि मंदिर परिसर में बनने जा रही सराय के लिए जितना भी खर्चा होगा वो विधायक निधि से दिया जाएगा.
बता दें कि जागरण का आयोजन डियारा सेक्टर स्थित वाल्मीकी मंदिर पार्क में किया गया. जागरण इस अवसर पर मंदिर परिसर में विभिन्न संस्थाओं व सभाओं के जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया.