ETV Bharat / city

नैना देवी मंदिर में माता की जयंती प्रकटोत्सव की धूम, श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में माता की जयंती बड़ी ही धूमधाम (maa naina devi birth anniversary) के साथ मनाया गया. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं, बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर केक काटकर माता की जयंती (Shaktipeeth Shri Naina Devi) मनाई.

maa naina devi birth anniversary
मां नैना देवी प्रकटोत्सव
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 3:06 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में मां नैना देवी की जयंती बड़ी धूमधाम (maa naina devi birth anniversary) से मनाया गया. पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं, कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष प्रशासन ने मंदिर के अंदर केक काटने की अनुमति नहीं दी. जिसके चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर ही केक काटकर माता की जयंती मनाई.

वहीं, नैना देवी माता जी के मंदिर को (Shaktipeeth Shri Naina Devi) फूलों और लाइटों से सजाया गया था. मंदिर न्यास तथा पुजारी वर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुख समृद्धि और विशेषकर कोरोना महामारी की शांति के लिए मंत्र जाप व पूजन भी किया गया, ताकि श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर स्वस्थ अपने-अपने घर को जाएं. श्रद्धालुओं द्वारा माता नैना देवी को विशेष प्रकार के अलग-अलग भोग भी लगाए गए.

मां नैना देवी प्रकटोत्सव.

प्रकटोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में हवन-पूजा यज्ञ किया और अपनी सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर में कोरोना नियमों (Temples in Himachal pradesh) का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को लाइनों में भेज कर माता के दर्शन करवाए गए. मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा काफी संख्या मे सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है, ताकि कोई भगदौड़ या धक्का मुक्की न हो और शांति पूर्वक तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन (Shaktipeeth in Himachal pradesh) करवाए जा सकें.


ये भी पढ़ें: सर्दी में जानलेवा बनी कमरे में जलती अंगीठी! सोलन में दम घुटने से रामपुर के 27 वर्षीय युवक की मौत

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्वविख्यात शक्ति पीठ श्री नैना देवी मंदिर में मां नैना देवी की जयंती बड़ी धूमधाम (maa naina devi birth anniversary) से मनाया गया. पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए और अपने घर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं, कोरोना के मद्देनजर इस वर्ष प्रशासन ने मंदिर के अंदर केक काटने की अनुमति नहीं दी. जिसके चलते श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर ही केक काटकर माता की जयंती मनाई.

वहीं, नैना देवी माता जी के मंदिर को (Shaktipeeth Shri Naina Devi) फूलों और लाइटों से सजाया गया था. मंदिर न्यास तथा पुजारी वर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुख समृद्धि और विशेषकर कोरोना महामारी की शांति के लिए मंत्र जाप व पूजन भी किया गया, ताकि श्रद्धालु माता जी के दर्शन कर स्वस्थ अपने-अपने घर को जाएं. श्रद्धालुओं द्वारा माता नैना देवी को विशेष प्रकार के अलग-अलग भोग भी लगाए गए.

मां नैना देवी प्रकटोत्सव.

प्रकटोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में हवन-पूजा यज्ञ किया और अपनी सुख समृद्धि की कामना की. मंदिर में कोरोना नियमों (Temples in Himachal pradesh) का पालन करते हुए श्रद्धालुओं को लाइनों में भेज कर माता के दर्शन करवाए गए. मंदिर में जिला प्रशासन द्वारा काफी संख्या मे सुरक्षा बल भी तैनात किया गया है, ताकि कोई भगदौड़ या धक्का मुक्की न हो और शांति पूर्वक तरीके से श्रद्धालुओं को दर्शन (Shaktipeeth in Himachal pradesh) करवाए जा सकें.


ये भी पढ़ें: सर्दी में जानलेवा बनी कमरे में जलती अंगीठी! सोलन में दम घुटने से रामपुर के 27 वर्षीय युवक की मौत

Last Updated : Jan 30, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.