बिलासपुर: देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के चलते पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. वहीं, हिमाचल सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश में कर्फ्यू लगाया है. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखने को कहा गया है. हिमाचल में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
ऐसे में मास्क की कमी और कालाबाजारी को रोकने के लिए लाडली फाउंडेशन ने नैना देवी क्षेत्र के अंतर्गत संवाहण पंचायत में अपना दूसरा मास्क निर्माण एवं वितरण केंद्र स्थापित किया है. लाडली फाउंडेशन की जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट ने बताया कि सदर बिलासपुर के बाद नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में दूसरा मास्क निर्माण एवं वितरण केंद्र स्थापित किया गया है. इन मास्क का निर्माण सवाहण पंचायत की समाज सेविका धनवंती ठाकुर की देखरेख में किया जा रहा है.
लाडली फाउंडेशन की कार्यकर्ता धनवंती ठाकुर ने बताया कि लगातार प्रतिदिन सैकड़ों के हिसाब से मास्क तैयार कर जनता को निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं. लाडली फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष शालू ने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं. कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों के हौसले को कोई तोड़ नहीं सकता है.
जिला कार्यकारी अध्यक्ष रेखा बिष्ट ने बताया कि लाडली फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने वर्तमान में 15000 मास्क बनाने का लक्ष्य रखा है. इससे पहले वह लगभग 8000 मास्क जिला व प्रदेश में निशुल्क वितरित कर चुके हैं. प्रमुख सामाजिक संस्था रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक ईशान अख्तर ने बताया कि संस्था न केवल मास्क बनाकर बांट रही है बल्कि असमर्थ और जरूरतमंदों को अपने घर से खाना भी बना कर दे रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वह जिला व प्रदेश में मास्क की कमी एवं कालाबाजारी नहीं होने देंगे. प्रतिदिन सैकड़ों के हिसाब से मास्क तैयार कर जनता को निशुल्क वितरित करते रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बाहरी राज्यों से लौटे लोगों की मदद के लिए बीजेपी की नई टीम का गठन, बिंदल ने की घोषणा