बिलासपुर: आखिरकार बिलासपुर सदर में केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya in Bilaspur) खुलने का रास्ता साफ हो गया है. वीरवार को दिल्ली से एक विशेष टीम बिलासपुर पहुंची (KV Administration Delhi team reached Bilaspur) हुई है. यह टीम केंद्रीय विद्यालय के लिए जगह चिन्हित कर रही है, जिसमें टीम ने कोठीपुरा एम्स (Kothipura AIIMS Bilaspur) के साथ 28 बीघा जमीन व सदर की लुहणू कनैता पंचायत के समीप 25 बीघा जमीन का विजिट किया है. विजिट के बाद टीम की मुलाकात उपायुक्त से भी हुई है.
इस मामले में उपायुक्त से कई मामलों को लेकर चर्चा भी की गई है, जिसके बाद एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है. यह रिपोर्ट टीम केंद्रीय विद्यालय दिल्ली मुख्यालय में प्रेक्षित की करेगी. जानकारी के अनुसार अस्थायी तौर पर अभी तक प्रशासन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रौड़ा सेक्टर में इसकी कक्षाएं शुरू करने की प्लानिंग तैयार की है. जिसको लेकर टीम ने उक्त स्कूल का भी विजिट किया है और स्कूल में काफी स्पेस होने की वजह से इस स्कूल में केवी की कक्षाएं शुरू करने को लेकर हरी झंडी भी दे दी है.
बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur on Kendriya Vidyalaya Bilaspur) ने कुछ समय पूर्व बिलासपुर जिला प्रशासन को एक पत्र भेजा था, जिसमें केंद्रीय विद्यालय शुरू करने का प्रस्ताव दिया था. इसके लिए प्रशासन ने शहर या फिर आसपास क्षेत्र में उपयुक्त जमीन चयन को लेकर तलाश शुरू की. इस बाबत तत्कालीन जिलाधीश राजेश्वर गोयल की ओर से गंभीरता दिखाए जाने के बाद शिक्षा विभाग ने लुहणू कनैतां में जमीन का चयन किया. हालांकि इससे पहले प्रशासन ने एक दो जगहों पर साइट्स देखी थी.
विद्यालय के लिए सबसे उपयुक्त साइट बिलासपुपर में एचआरटीसी वर्कशॉप (HRTC Workshop in Bilaspur) के नजदीक बागवानी विभाग की नर्सरी को माना गया था, लेकिन इस पर बात नहीं बन सकी. ऐसे में चांदपुर के लुहणू कनैतां में शिक्षा विभाग ने जमीन का चयन किया और विद्यालय खोलने के लिए उपयुक्त पाया. ऐसे में अब केंद्र की ओर से आई टीम ने पूरा विजिट करके एक रिपोर्ट बनानी है, जिसके बाद यह रिपोर्ट केंद्र सरकार को प्रेक्षित की जाएगी. जगह चिन्हित करने के बाद उक्त स्थान पर केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya in Himachal) का कार्य शुरू हो जाएगा और इस विद्यालय के खुलने से बिलासपुर जिला के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सुविधा प्रदान होगी.