बिलासपुर: बाबा नाहर सिंह बाजिया के धौलरा मंदिर में प्रथम नवरात्रे से आरंभ हुए शारदोत्सव यानी दुर्गा पूजा उत्सव का बुधवार को धूमधाम से समापन हो गया. दोपहर 3 बजे मंदिर में स्थापित कलशों सहित मां दुर्गा, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व भगवान कार्तिकेय की मूर्तियों की विदाई के रूप में विसर्जन यात्रा आरंभ हुई. बाबा नाहर सिंह मंदिर परिसर से आरंभ होकर शहर के बीच से जाकर यह यात्रा गोबिंद सागर झील किनारे लुहणू मैदान में समाप्त हुई.
मां दुर्गा की इस दसवीं विहित पूजा व विसर्जन यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल (JP Nadda in Durga Visarjan Yatra in Bilaspur) हुए. उनके साथ विशेष ओलंपिक भारत की प्रदेशाध्यक्षा डॉ. मल्लिका नड्डा, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, झंडूता विधायक जे.आर. कटवाल, बिलासपुर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, नगर पार्षद नरेंद्र पंडित, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर, दुर्गा पूजा समिति के महासचिव प्रमोद बिट्टू, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, मोहित शर्मा, दीपक शर्मा, राम पाल ठाकुर, क्रांति ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई.
मां दुर्गा की विदाई यात्रा शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं ने धौलरा मंदिर में जमकर होली भी खेली. शाम साढ़े 4 बजे यह यात्रा गोबिंद सागर झील के लुहणू घाट पहुंची. जहां से 18 मोटर बोट के माध्यम से इन मुर्तियों को श्रद्धालुओं द्वारा गोबिंद सागर झील के मध्य में ले जाया गया और इनका विसर्जन कर दिया गया. इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने नाचते गाते मां के जयकारे लगाते व भजन गाते हुए सारे शहर का वातावरण भक्तिमय बना दिया.
ये भी पढ़ें: INTERNATIONAL KULLU DUSSEHRA: भगवान रघुनाथ की रथयात्रा के साथ ही देवी-देवताओं के महाकुंभ शुरू