ETV Bharat / city

बिलासपुर में बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान, रिपोर्ट तैयार करने के लिए शिमला से आएगी टीम - बिलासपुर में बागवानी को नुकसान

बिलासपुर में भारी बारिश के चलते बागवानी विभाग और किसानों को बहुत नुकसान हो गया है. बागवानी एवं उद्यान विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय भेजी है.

Horticulture department bilaspur
author img

By

Published : Sep 1, 2019, 10:28 AM IST

Updated : Sep 1, 2019, 12:51 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में भारी बारिश के कारण बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. बता दें कि भारी बारिश के कारण बागवानी विभाग द्वारा लगाई गई नर्सरी और किसानों द्वारा लगाए गए अधिकतर फल बर्बाद हो गए हैं.

बारिश के चलते विभाग को आम में 70.40 लाख, नींबू में 19.54 लाख, अनार में 32.41 लाख व लिची की फसल में 19.85 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान बगीचों से हुआ है जिसमें जिला के पांच बगीचे पूरी तरह से खराब हो गए हैं. बगीचों के बर्बाद होने से विभाग को 56.45 लाख का नुकसान हुआ है.

बागवानी एवं उद्यान उपनिदेशक बिलासपुर विनोद कुमार ने कहा कि विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय सहित जिला प्रशासन को दे दी गई है. इसके साथ ही शिमला निदेशालय को बिलासपुर में हुए नुकसान का दौरा करने के लिए भी पत्र लिखा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक महीने के भीतर निदेशालय से टीम बिलासपुर पहुंचेगी और नुकसान की सारी रिपोर्ट की जांच करेगी.

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में भारी बारिश के कारण बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान पहुंचा है. बता दें कि भारी बारिश के कारण बागवानी विभाग द्वारा लगाई गई नर्सरी और किसानों द्वारा लगाए गए अधिकतर फल बर्बाद हो गए हैं.

बारिश के चलते विभाग को आम में 70.40 लाख, नींबू में 19.54 लाख, अनार में 32.41 लाख व लिची की फसल में 19.85 लाख का नुकसान हुआ है. वहीं, विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान बगीचों से हुआ है जिसमें जिला के पांच बगीचे पूरी तरह से खराब हो गए हैं. बगीचों के बर्बाद होने से विभाग को 56.45 लाख का नुकसान हुआ है.

बागवानी एवं उद्यान उपनिदेशक बिलासपुर विनोद कुमार ने कहा कि विभाग ने नुकसान की रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय सहित जिला प्रशासन को दे दी गई है. इसके साथ ही शिमला निदेशालय को बिलासपुर में हुए नुकसान का दौरा करने के लिए भी पत्र लिखा है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक महीने के भीतर निदेशालय से टीम बिलासपुर पहुंचेगी और नुकसान की सारी रिपोर्ट की जांच करेगी.

Intro:
- बिलासपुर में बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान
- बागवानी विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर शिमला निदेशालय भेजी
- एक माह के भीतर शिमला निदेशालय की टीम नुकसान का जायजा लेने पहुंचेगी बिलासपुर


भारी बरसात के चलते दो दिन के भीतर बिलासपुर बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। यह नुकसान 17 से 19 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण हुआ है। जिसमें बागवानी विभाग द्वारा लगाई गई नर्सरी सहित किसानों द्वारा लगाए गए अधिकतर फल बर्बाद हो गए। वहीं, विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान बगीचों से हुआ है। जिसमें जिला के पांच बगीचे पूरी तरह से खराब हो गए है। जहां पर विभाग ने आम सहित कई अन्य प्रकार के फल लगाए हुए थे। उद्यान एवं बागवानी विभाग ने इसकी रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय सहित जिला प्रशासन को दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने शिमला निदेशालय को बिलासपुर में हुए नुकसान का दौरा करने के लिए भी पत्र लिखा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक माह के भीतर निदेशालय से टीम बिलासपुर पहुंचेगी और नुकसान की सारी रिपोर्ट की जांच करेगी। खबर की पुष्टि बागवानी एवं उद्यान उपनिदेशक बिलासपुर विनोद कुमार ने की।

Body:
भारी बरसात के चलते दो दिन के भीतर बिलासपुर बागवानी को 1.98 करोड़ का नुकसान पहुंचा है। यह नुकसान बीते शनिवार से सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण हुआ है। जिसमें बागवानी विभाग द्वारा लगाई गई नर्सरी सहित किसानों द्वारा लगाए गए अधिकतर फल बर्बाद हो गए। वहीं, विभाग को सबसे ज्यादा नुकसान बगीचों से हुआ है। जिसमें जिला के पांच बगीचे पूरी तरह से खराब हो गए है। जहां पर विभाग ने आम सहित कई अन्य प्रकार के फल लगाए हुए थे। उद्यान एवं बागवानी विभाग ने इसकी रिपोर्ट तैयार करके शिमला निदेशालय सहित जिला प्रशासन को दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने शिमला निदेशालय को बिलासपुर में हुए नुकसान का दौरा करने के लिए भी पत्र लिखा है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि एक माह के भीतर निदेशालय से टीम बिलासपुर पहुंचेगी और नुकसान की सारी रिपोर्ट की जांच करेगी। खबर की पुष्टि बागवानी एवं उद्यान उपनिदेशक बिलासपुर विनोद कुमार ने की।
बता दें कि 17 से 19 अगस्त के बीच में विभाग को आम में 70.40 लाख, नींबू में 19.54 लाख, अनार में 32.41 लाख व लिची की फसल में 19.85 लाख का नुकसान पहुंचा है। वहीं, सबसे ज्यादा नुकसान आम की फसल को हुआ है। क्योंकि बिलासपुर जिला में आम की पैदावार अधिकहोती है, जिससे बागवानी व किसानों को इसकी पैदावार से लाभ मिलता है। परंतु बारिश से इस सत्र में किसानों को बहुत हानि पहुंची है। इसके साथ ही जिला में बरोहा, निहाल, सलोहा व गुरू का लाहौर में विभाग के सारे बगीचे बर्बाद हो गए है। इस बगीचों में लगे पॉलिहाऊस, नर्सिरी पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इन बगीचों के बर्बाद होने से विभाग को 56.45 लाख का नुकसान हुआ है। उधर, बागवानी एवं उद्यान विभाग उपनिदेशक बिलासपुर विनोद कुमार ने बताया कि नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली है। शिमला निदेशालय व जिला प्रशासन को इसकी रिपोर्ट सौंप दी है।
Conclusion:शिमला से जल्द नुकसान का जायजा लेने टीम बिलासपुर पहुंच रही है।
Last Updated : Sep 1, 2019, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.