ETV Bharat / city

Himachal Seat Scan: श्री नैना देवी सीट पर रणधीर शर्मा की बढ़ी मुश्किलें, बगावत के बीच जानिए यहां क्या हैं चुनावी समीकरण - नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले ETV भारत प्रदेश के सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों के सूरत-ए-हाल से रू-ब-रू करवा रहा (himachal seat scan) है. हिमाचल सीट स्कैन में आज हम श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi assembly seat Ground Report) की बात करने जा रहे हैं. कुल 68 विधानसभा क्षेत्रों में ये 49वीं विधानसभा सीट है. वैसे तो वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस पार्टी से रामलाल ठाकुर विधायक हैं, लेकिन इस सीट पर भाजपा में अभी से गुटबाजी सामने आ रही है, ऐसे में इस साल इस सीट पर भाजपा के लिए राह बहुत कठिन होने वाली है, आज जानेंगे कि आखिर इस साल श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर क्या चुनावी समीकरण हैं...

Naina Devi assembly seat Ground Report
श्री नैना देवी विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट
author img

By

Published : Aug 9, 2022, 5:11 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही कुछ वक्त है, लेकिन सूबे में राजनीति गतिविधियां अभी से ही चरम पर पहुंच गई हैं. राजनीति दलों को अब बस चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है. हिमाचल सीट स्कैन (Himachal Seat Scan) में आज हम श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi assembly seat Ground Report) की बात करने जा रहे हैं. आज जानेंगे कि आखिर इस सीट पर क्या चुनावी समीकरण हैं...

श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर चुनावी जंग: वैसे तो श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi Assembly Constituency) में वर्तमान में कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर हैं, लेकिन वर्तमान में कांग्रेस से ज्यादा अंतर्कलह भाजपा में शुरू हो गई है. आपदा प्रबंधक बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा के खिलाफ भाजपा के ही वरिष्ठ कार्यकर्ता विरोध में उतर गए हैं. कार्यकर्ता मीडिया में सामने आकर वह सरेआम रणधीर को हटाओ, भाजपा को बचाओ के नारे लगा रहे है. ऐसे में अब रणधीर शर्मा की नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.

Naina Devi former BJP MLA Randhir Sharma.
नैना देवी में भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नैना देवी विस क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर को भाजपा की अंतर्कलह लड़ाई से फायदा पहुंच रहा है. हालांकि रामलाल ठाकुर का साफ तौर पर आने वाले चुनावों में भी यहीं से टिकट रहेगा, क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की श्रेणी में रामलाल ठाकुर का नाम है. दूसरी ओर रामलाल ठाकुर ने वर्तमान में जीते हुए विधायक के रूप में कार्य कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में रामलाल के खिलाफ के बहुत कम रोष है, लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा के खिलाफ अपने ही विरोध में सामने आ गए हैं.

Naina Devi Congress MLA Ramlal Thakur
श्री नेना देवी विधानसभा से विधायक रामलाल ठाकुर.

बगावत से भाजपा में टेंशन: बता दें कि बिलासपुर जिला के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में अपनों ने ही बगावती बिगुल फूंककर पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. इस बार हल्के से टिकट बदलने की मांग के साथ फील्ड में उतरकर एक माह तक चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पूरे हल्के का दौरा करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए बिलासपुर जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नेता दौलतराम शर्मा ने कहा कि अब दूसरे चरण में प्रदेश व राष्ट्रीय हाईकमान से मिलकर नैना देवी सीट (Naina Devi assembly seat) से टिकट बदलने करने की पुरजोर वकालत की जाएगी. जल्द ही पुराने व उपेक्षित कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाएगा.

नैना देवी विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट: इसके अलावा जल्द ही नैना देवी के नाराज कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन बुलाया जाएगा. नैना देवी हल्के में बीजेपी से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता दौलतराम शर्मा ने कहा कि पहले चरण में तीन जुलाई को नम्होल से चाय पे चर्चा कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसका समापन ब्रह्मपुखर में 31 जुलाई को हुआ. इस दौरान पूरे हल्के के 30 विजिट किए गए और इस दौरान कल्लर से आगे पंजाब से सटी सीमा तक 400 ऐसे वरिष्ठ एवं पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई.

इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है, जिसे प्रदेश व राष्ट्रीय हाईकमान को सौंपा जाएगा. इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि एम्स जैसा सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान होने के बावजूद पिछले चुनाव में हार कैसे हो गई, जबकि जिला की तीन सीटें पार्टी ने जीती हैं. जरूर नेता की कार्यशैली में कोई कमी है, जिसके चलते पराजय का सामना करना पड़ा और इस बार तो कार्यकर्ताओं ने खुलकर बोलना शुरू किया है.

'नैना देवी में दल-बदल के लिए कार्यकर्ता तैयार': दौलतराम शर्मा के अनुसार रूठे कार्यकर्ता दूसरे दलों में जाने की फिराक में हैं, जिन्हें रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. दौलतराम शर्मा के अनुसार अब दूसरे चरण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की जाएगी और नैना देवी की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक शिष्टमंडल दिल्ली जाकर जेपी नड्डा से मिलेगा. उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं. इस दौरान वरिष्ठ नेता शंकर ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, रमेश ठाकुर, दिलीप सिंह ठाकुर, लक्ष्मीचंद और जगतपाल शर्मा ने कहा कि पुराने कार्यकर्ता छूटने नहीं चाहिए. वरिष्ठ नेता दौलतराम शर्मा ने कहा कि नैना देवी के वर्तमान नेता चार चुनाव लड़े जिनमें से दो हारे और दो जीते हैं. इस बार उनसे कार्यकर्ता खुश नहीं हैं, लिहाजा उन्हें मैदान में उतारने से पार्टी को यहां खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है. यहां से टिकट चेंज करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय व प्रदेश हाईकमान से मांग की जा रही है.

Naina Devi assembly seat Ground Report
श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर इनके चुनावी जंग.

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता: श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 37,778 पुरुष और 35,834 महिला मतदाता हैं. इस तरह से वर्तमान में 73,612 मतदाता इस बार चुनाव में वोट डालेंगे. हालांकि अभी मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया अभी जारी है. वहीं, 2012 में यहां पर 32,041 पुरुष और 34,572 महिला मतदाताओं की संख्या थी. वहीं, 2017 में यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 34,784 और महिला मतदाताओं की संख्या 32,617 थी. अभी तक और बीते चुनावों में निर्वाचन आयोग के पास यह आंकड़ा मतदाताओं का है.

Naina Devi assembly seat Ground Report
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता.

यह रह चुके हैं यहां से विधायक: साल 2012 के विधानसभा चुनाव में रणधीर शर्मा नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. साल 2012 में रणधीर शर्मा को 24,598 वोट मिले थे. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को 23,213 वोट मिले थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सीपीआई(एम) नेता कृष्ण कुमार को 1,117 वोट के साथ तीसरे नंबर थे. वहीं, साल 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर 28,119 को वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा को 27,077 वोट मिले. इस तरह से इस चुनाव में रामलाल ठाकुर ने 1,042 वोट से इस चुनाव में जीत हासिल की.

Naina Devi assembly seat Ground Report
2017 में श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

ये हैं नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे: अब कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में क्या समस्या (Naina Devi Assembly Constituency Issues) है. दरअसल नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जो पंजाब राज्य के साथ लगते हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में अभी तक पानी और सड़क की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई है. री पंचायत में कुछ क्षेत्र में अभी तक भी पानी की काफी किल्लत है. बता दें कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मंदिर भी है. ऐसे में क्षेत्र का आधा विकास श्री नैना देवी मंदिर ट्रस्ट (Shri Naina Devi Temple Trust) की ओर से भी किया जाता है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद को 382 मिले थे.

Naina Devi Assembly Constituency Issues
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे.

पिछले चुनावों में यह रहा है विजेता वोटों का समीकरण: आंकड़ों के अनुसार 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर की जीत हुई. जिसमें रामलाल ठाकुर को 28,119 वोट पड़े. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता रणधीर शर्मा को 27,077 वोट पड़े. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रामलाल ठाकुर ने मात्र 1,042 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरी ओर आजाद उम्मीदवार बालक राम शर्मा को 357, रमेश चंद को 382 व सुख राम ठाकुर को मात्र 314 वोट मिले.

Naina Devi assembly seat Ground Report
श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

क्या कहते हैं कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर: श्री नेना देवी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक रामलाल ठाकुर (Naina Devi Congress MLA Ramlal Thakur) ने कहा कि वह विकास के नाम पर एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा में अंतर्कलह है, साथ ही नैना देवी क्षेत्र में भाजपा से पूरी तरह से लोग निराश हैं. रामलाल ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

रणधीर शर्मा का कांग्रेस विधायक पर आरोप: मिशन रिपीट (BJP Mission Repeat in Himachal) में कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए भाजपा जोर-शोर से चुनावी गतिविधियों में जुट गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार ने नैना देवी में अथाह विकास करवाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक ने जो कार्य यहां पर करवाया है वह सब भाजपा की देन है. वह भाजपा सरकार के कार्यों को अपना श्रेय बताकर राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: अर्की विधानसभा सीट पर ठाकुरों और ब्राह्मणों का दबदबा, जानिए यहां जातीय समीकरण कैसे बदलते हैं चुनावी नतीजे

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: कांग्रेस का गढ़ रहा है ठियोग विधानसभा क्षेत्र, जानिए इस साल यहां क्या हैं चुनावी समीकरण

बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) में अभी भले ही कुछ वक्त है, लेकिन सूबे में राजनीति गतिविधियां अभी से ही चरम पर पहुंच गई हैं. राजनीति दलों को अब बस चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंतजार है. हिमाचल सीट स्कैन (Himachal Seat Scan) में आज हम श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi assembly seat Ground Report) की बात करने जा रहे हैं. आज जानेंगे कि आखिर इस सीट पर क्या चुनावी समीकरण हैं...

श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर चुनावी जंग: वैसे तो श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र (Naina Devi Assembly Constituency) में वर्तमान में कांग्रेस के विधायक रामलाल ठाकुर हैं, लेकिन वर्तमान में कांग्रेस से ज्यादा अंतर्कलह भाजपा में शुरू हो गई है. आपदा प्रबंधक बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा के खिलाफ भाजपा के ही वरिष्ठ कार्यकर्ता विरोध में उतर गए हैं. कार्यकर्ता मीडिया में सामने आकर वह सरेआम रणधीर को हटाओ, भाजपा को बचाओ के नारे लगा रहे है. ऐसे में अब रणधीर शर्मा की नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मुश्किलें और भी बढ़ गई है.

Naina Devi former BJP MLA Randhir Sharma.
नैना देवी में भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं नैना देवी विस क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर को भाजपा की अंतर्कलह लड़ाई से फायदा पहुंच रहा है. हालांकि रामलाल ठाकुर का साफ तौर पर आने वाले चुनावों में भी यहीं से टिकट रहेगा, क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की श्रेणी में रामलाल ठाकुर का नाम है. दूसरी ओर रामलाल ठाकुर ने वर्तमान में जीते हुए विधायक के रूप में कार्य कर रहे हैं. स्थानीय लोगों में रामलाल के खिलाफ के बहुत कम रोष है, लेकिन भाजपा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा के खिलाफ अपने ही विरोध में सामने आ गए हैं.

Naina Devi Congress MLA Ramlal Thakur
श्री नेना देवी विधानसभा से विधायक रामलाल ठाकुर.

बगावत से भाजपा में टेंशन: बता दें कि बिलासपुर जिला के नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में अपनों ने ही बगावती बिगुल फूंककर पार्टी की टेंशन बढ़ा दी है. इस बार हल्के से टिकट बदलने की मांग के साथ फील्ड में उतरकर एक माह तक चाय पे चर्चा कार्यक्रम के तहत पूरे हल्के का दौरा करने के बाद मीडिया से रू-ब-रू हुए बिलासपुर जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ नेता दौलतराम शर्मा ने कहा कि अब दूसरे चरण में प्रदेश व राष्ट्रीय हाईकमान से मिलकर नैना देवी सीट (Naina Devi assembly seat) से टिकट बदलने करने की पुरजोर वकालत की जाएगी. जल्द ही पुराने व उपेक्षित कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाएगा.

नैना देवी विधानसभा सीट की ग्राउंड रिपोर्ट: इसके अलावा जल्द ही नैना देवी के नाराज कार्यकर्ताओं का एक बड़ा सम्मेलन बुलाया जाएगा. नैना देवी हल्के में बीजेपी से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके वरिष्ठ नेता दौलतराम शर्मा ने कहा कि पहले चरण में तीन जुलाई को नम्होल से चाय पे चर्चा कार्यक्रम शुरू किया गया था, जिसका समापन ब्रह्मपुखर में 31 जुलाई को हुआ. इस दौरान पूरे हल्के के 30 विजिट किए गए और इस दौरान कल्लर से आगे पंजाब से सटी सीमा तक 400 ऐसे वरिष्ठ एवं पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई.

इन सभी की सूची तैयार कर ली गई है, जिसे प्रदेश व राष्ट्रीय हाईकमान को सौंपा जाएगा. इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि एम्स जैसा सबसे बड़ा स्वास्थ्य संस्थान होने के बावजूद पिछले चुनाव में हार कैसे हो गई, जबकि जिला की तीन सीटें पार्टी ने जीती हैं. जरूर नेता की कार्यशैली में कोई कमी है, जिसके चलते पराजय का सामना करना पड़ा और इस बार तो कार्यकर्ताओं ने खुलकर बोलना शुरू किया है.

'नैना देवी में दल-बदल के लिए कार्यकर्ता तैयार': दौलतराम शर्मा के अनुसार रूठे कार्यकर्ता दूसरे दलों में जाने की फिराक में हैं, जिन्हें रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. दौलतराम शर्मा के अनुसार अब दूसरे चरण में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की जाएगी और नैना देवी की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक शिष्टमंडल दिल्ली जाकर जेपी नड्डा से मिलेगा. उन्होंने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और कहा कि राज्य के विकास के लिए मुख्यमंत्री प्रयासरत हैं. इस दौरान वरिष्ठ नेता शंकर ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, रमेश ठाकुर, दिलीप सिंह ठाकुर, लक्ष्मीचंद और जगतपाल शर्मा ने कहा कि पुराने कार्यकर्ता छूटने नहीं चाहिए. वरिष्ठ नेता दौलतराम शर्मा ने कहा कि नैना देवी के वर्तमान नेता चार चुनाव लड़े जिनमें से दो हारे और दो जीते हैं. इस बार उनसे कार्यकर्ता खुश नहीं हैं, लिहाजा उन्हें मैदान में उतारने से पार्टी को यहां खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है. यहां से टिकट चेंज करने के लिए पार्टी की राष्ट्रीय व प्रदेश हाईकमान से मांग की जा रही है.

Naina Devi assembly seat Ground Report
श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर इनके चुनावी जंग.

नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता: श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 37,778 पुरुष और 35,834 महिला मतदाता हैं. इस तरह से वर्तमान में 73,612 मतदाता इस बार चुनाव में वोट डालेंगे. हालांकि अभी मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया अभी जारी है. वहीं, 2012 में यहां पर 32,041 पुरुष और 34,572 महिला मतदाताओं की संख्या थी. वहीं, 2017 में यहां पर पुरुष मतदाताओं की संख्या 34,784 और महिला मतदाताओं की संख्या 32,617 थी. अभी तक और बीते चुनावों में निर्वाचन आयोग के पास यह आंकड़ा मतदाताओं का है.

Naina Devi assembly seat Ground Report
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता.

यह रह चुके हैं यहां से विधायक: साल 2012 के विधानसभा चुनाव में रणधीर शर्मा नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं. साल 2012 में रणधीर शर्मा को 24,598 वोट मिले थे. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर को 23,213 वोट मिले थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. सीपीआई(एम) नेता कृष्ण कुमार को 1,117 वोट के साथ तीसरे नंबर थे. वहीं, साल 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल ठाकुर 28,119 को वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा को 27,077 वोट मिले. इस तरह से इस चुनाव में रामलाल ठाकुर ने 1,042 वोट से इस चुनाव में जीत हासिल की.

Naina Devi assembly seat Ground Report
2017 में श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

ये हैं नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे: अब कुछ ही महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में क्या समस्या (Naina Devi Assembly Constituency Issues) है. दरअसल नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं, जो पंजाब राज्य के साथ लगते हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों में अभी तक पानी और सड़क की सुविधा लोगों को नहीं मिल पाई है. री पंचायत में कुछ क्षेत्र में अभी तक भी पानी की काफी किल्लत है. बता दें कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में शक्तिपीठ श्री नैना देवी जी मंदिर भी है. ऐसे में क्षेत्र का आधा विकास श्री नैना देवी मंदिर ट्रस्ट (Shri Naina Devi Temple Trust) की ओर से भी किया जाता है. जबकि निर्दलीय प्रत्याशी रमेश चंद को 382 मिले थे.

Naina Devi Assembly Constituency Issues
श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अहम मुद्दे.

पिछले चुनावों में यह रहा है विजेता वोटों का समीकरण: आंकड़ों के अनुसार 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर की जीत हुई. जिसमें रामलाल ठाकुर को 28,119 वोट पड़े. वहीं, दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ नेता रणधीर शर्मा को 27,077 वोट पड़े. हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि रामलाल ठाकुर ने मात्र 1,042 वोटों से जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरी ओर आजाद उम्मीदवार बालक राम शर्मा को 357, रमेश चंद को 382 व सुख राम ठाकुर को मात्र 314 वोट मिले.

Naina Devi assembly seat Ground Report
श्री नैना देवी विधानसभा सीट पर जीत का अंतर.

क्या कहते हैं कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर: श्री नेना देवी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक रामलाल ठाकुर (Naina Devi Congress MLA Ramlal Thakur) ने कहा कि वह विकास के नाम पर एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा में अंतर्कलह है, साथ ही नैना देवी क्षेत्र में भाजपा से पूरी तरह से लोग निराश हैं. रामलाल ठाकुर ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

रणधीर शर्मा का कांग्रेस विधायक पर आरोप: मिशन रिपीट (BJP Mission Repeat in Himachal) में कहीं कोई कमी न रह जाए, इसके लिए भाजपा जोर-शोर से चुनावी गतिविधियों में जुट गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा का कहना है कि भाजपा सरकार ने नैना देवी में अथाह विकास करवाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक ने जो कार्य यहां पर करवाया है वह सब भाजपा की देन है. वह भाजपा सरकार के कार्यों को अपना श्रेय बताकर राजनीति कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: अर्की विधानसभा सीट पर ठाकुरों और ब्राह्मणों का दबदबा, जानिए यहां जातीय समीकरण कैसे बदलते हैं चुनावी नतीजे

ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: कांग्रेस का गढ़ रहा है ठियोग विधानसभा क्षेत्र, जानिए इस साल यहां क्या हैं चुनावी समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.