बिलासपुरः प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटरों में साफ सफाई करने वाले, भोजन पहुंचाने वाले और पूरे शहर की सवच्छ बनाने वाले कोरोना वॉरियर्स को बीजेपी ने सम्मानित किया.
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी में महामारी की इस जंग में अपना अहम योगदान करने वाले इन योद्धाओं को माता की फोटो वाली मोंमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश और देश की सेवा कर रहे हैं जिसके लिए सभी धन्यावाद के पात्र हैं. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें.
उन्होंने कहा कि लोग अपने घरों से बिना ठोस कारण के बाहर न निकलें और अगल निकलना पड़े तो सामजिक दूरी और मास्क का प्रयोग करें. वहीं, इस मौके पर बीजेपी कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा और बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने रणधीर शर्मा ने इन वॉरियर्स की समस्याएं भी सुनी और उन्हें राशन मुहैया करवाने का भी वादा किया.
ये भी पढ़ें- शराब कारोबारियों पर भी कोरोना की मार, पर्यटन स्थलों पर 1 जून से बंद होंगी शराब की दुकानें