घुमारवीं: चेतना संस्था काफी समय से समाज के विशेष बच्चों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है और आज वही बच्चे न केवल अपने देश में अपितु विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. शायद संस्था पर उंगली उठाने वालों को इसका ज्ञान नहीं है. यह बात रविवार को घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के घुमारवीं में स्पोर्ट्स किट वितरण समारोह में युवाओं को संबोधित करते हुए समाजसेवी एवं अधिवक्ता हरीश नड्डा ने कही.
इस समारोह में हरीश नड्डा ने बतौर विशेष अतिथि शिरकत की, जबकि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. हरीश नड्डा ने कहा कि बिलासपुर जिले के युवाओं को स्पोर्ट्स किट वितरण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भावी पीढ़ी को नशे से दूर रखना है. युवा समाज के रीढ़ की हड्डी है. जो समाज को जागृत करने में अहम भूमिका निभाती है. स्पोर्ट्स किट से युवाओं को स्वस्थ रखने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चों व युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके.
हरीश नड्डा ने कहा कि देशभर में कांग्रेस का जनाधार खत्म हो रहा है. अपने अस्तित्व को खत्म होते देख वह भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि इसी गलत मानसिकता के चलते वह अग्निवीर जैसी योजना का विरोध कर रही है, जबकि यह योजना युवाओं में रोजगार व देशभगति दोनों गुणों को जागृत करेगी. उन्होंने बताया कि हिमाचल में भी इस साल विधानसभा चुनाव हैं. अब युवाओं को सोचना होगा कि देश के हित की बात करने वाली भाजपा सरकार का साथ देना है या अग्निवीर जैसी योजना का विरोध करने वाली अन्य पार्टियों का साथ देना है.
ये भी पढे़ं- चंबा: बनीखेत पहुंचे जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, करोड़ों की योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन
हरीश नड्डा ने कहा कि चेतना संस्था पर उंगली (Sports kit distribution function in Ghumarwin) उठाने वालों पर उन्होंने जवाब देते हुए बताया कि चेतना संस्था समाज के विशेष बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है. इस स्पोर्ट्स किट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को चेतना संस्था से जोड़ना भी है, ताकि समाज में जागृति आए.
वहीं, कार्यक्रम में विशेष (Harish Nadda in ghumarwin) मुख्यतिथि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने चेतना संस्था के द्वारा युवाओं को किट वितरण के लिए हरीश नड्डा का धन्यवाद किया. उन्होंने बताया कि युवाओं को खेलों से जोड़ने व नशे से दूर रखने के लिए यह बहुत की सराहनीय कार्य है. उन्होंने चेतना संस्था पर अनाप शनाप बयानबाजी करने वालों को भी चेताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं का हाजमा खराब है, इसलिए वह लोकहित के कार्यों पर भी विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में कोई काम नहीं किया और भाजपा के कार्यों को पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को कोई पांच कार्य बताने को कहा जो उन्होंने अपने कार्यकाल में शुरू करवाकर पूरे करवाए हों.
कार्यक्रम के बाद युवक मंडलों को स्पोर्ट्स किट वितरित की गई. इस मौके पर प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, मंडल अध्यक्ष घुमारवीं भाजपा सुरेश ठाकुर, महामंत्री राजेश, जिला भाजपा महामंत्री नवीन शर्मा, प्रवक्ता प्रेस सागर भारद्वाज, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, पूर्व मंडल महामंत्री जोराबर, महेंद्र पाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरव ठाकुर, दिनेश ठाकुर, विशाल रतवान, अमर नाथ धीमान, परषोत्तम समेत सेकड़ों युवा मौजूद रहे.
ये भी पढे़ं- HP Police Bharti Result 2022: पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट