ETV Bharat / city

गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति ने करलोटी सभा पर जड़े करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप, जानें पूरा मामला - बिलासपुर करलोटी सभा घोटाला

बिलासपुर की दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (The Karloti Gram Seva Sahakari Sabha Limited) में हुए घोटाले को लेकर गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) ने सरकार से मांग की है कि घोटाले में (Bilaspur Karloti Sabha scam) फंसी 8 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि को वापस दिलाने को लेकर उचित कदम उठाया जाए. इस बारे में सोमवार को गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) के पदाधिकारियों ने कहा कि सहकारी सभा में करीब तीन साल पहले गड़बड़ी सामने आई. मामले को लेकर तत्कालीन सीमित सचिव द्वारा आत्महत्या भी कर ली गई थी. घोटाले के चलते कई लोगों को पैसा फंसा हुआ है. सभा के करीब 1200 सदस्य हैं.

Gugga Mohra Sangharsh Samiti accused Karloti Sabha of scam of crores of rupees
फोटो.
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 4:32 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (The Karloti Gram Seva Sahakari Sabha Limited) में हुए घोटाले को लेकर गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) ने सरकार से मांग की है कि घोटाले में (Bilaspur Karloti Sabha scam) फंसी 8 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि को वापस दिलाने को लेकर उचित कदम उठाया जाए, क्योंकि, इसमें गरीब लोगों का पैसा फंसा हुआ है. जिससे लेागों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस बारे में सोमवार को गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) के पदाधिकारियों ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि सहकारी सभा में करीब तीन साल पहले गड़बड़ी सामने आई. मामले को लेकर तत्कालीन सीमित सचिव द्वारा आत्महत्या भी कर ली गई थी. घोटाले के चलते कई लोगों को पैसा फंसा हुआ है. सभा के करीब 1200 सदस्य हैं.

वीडियो.

गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मनकोटिया (Kuldeep Singh Mankotia) ने बताया कि इस बारे में कई बार सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम इस बारे में नहीं उठाया गया है. जिससे लोग परेशान हैं. पिछले तीन साल से सभा का जनरल हाऊस नहीं हो पाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभा में विभागीय कर्मियों की मिलीभगत के चलते घोटाला हुआ है. इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष रामलाल धीमान, सचिव सोमनाथ राणा, कोषाध्यक्ष कृष्णू राम व सदस्य नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- संसद पर खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील, दिल्ली पुलिस अलर्ट

बिलासपुर: जिला बिलासपुर की दि करलोटी ग्राम सेवा सहकारी सभा सीमित (The Karloti Gram Seva Sahakari Sabha Limited) में हुए घोटाले को लेकर गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) ने सरकार से मांग की है कि घोटाले में (Bilaspur Karloti Sabha scam) फंसी 8 करोड़ 12 लाख रुपये की राशि को वापस दिलाने को लेकर उचित कदम उठाया जाए, क्योंकि, इसमें गरीब लोगों का पैसा फंसा हुआ है. जिससे लेागों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस बारे में सोमवार को गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) के पदाधिकारियों ने बिलासपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि सहकारी सभा में करीब तीन साल पहले गड़बड़ी सामने आई. मामले को लेकर तत्कालीन सीमित सचिव द्वारा आत्महत्या भी कर ली गई थी. घोटाले के चलते कई लोगों को पैसा फंसा हुआ है. सभा के करीब 1200 सदस्य हैं.

वीडियो.

गुग्गा मोहड़ा संघर्ष समिति (Gugga Mohra Sangharsh Samiti) के अध्यक्ष कुलदीप सिंह मनकोटिया (Kuldeep Singh Mankotia) ने बताया कि इस बारे में कई बार सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचित किया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम इस बारे में नहीं उठाया गया है. जिससे लोग परेशान हैं. पिछले तीन साल से सभा का जनरल हाऊस नहीं हो पाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सभा में विभागीय कर्मियों की मिलीभगत के चलते घोटाला हुआ है. इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष रामलाल धीमान, सचिव सोमनाथ राणा, कोषाध्यक्ष कृष्णू राम व सदस्य नरेश कुमार आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- संसद पर खालिस्तानी झंडा फहराने की अपील, दिल्ली पुलिस अलर्ट

Last Updated : Nov 29, 2021, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.