ETV Bharat / city

बिलासपुर: श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में 15 मार्च को गौ भक्त सम्मेलन का आयोजन - meeting in Govind Gaushala Lahdi Barota

श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में आयोजित बैठक में गौशाला में पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और उनका समाधान कैसे किया जा सकता इस पर विचार रखे गए. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी बैठक में विशेष रुप से उपस्थित रहे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च को गौशाला में बड़े स्तर पर गौ भक्त सम्मेलन का (Gau Bhakt Sammelan) आयोजन किया जाएगा.

Shri Shakti Govind Gaushala Lahdi Barota
श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 2:30 PM IST

बिलासपुर:श्री नैना देवी जी के समीप बनी श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में बैठक का (Meeting in Govind Gaushala Lahdi Barota ) आयोजन किया गया. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. बैठक में गौशाला प्रबंधक कमल देव कौशल द्वारा गौशाला की मुख्य समस्याओं के बारे में चर्चा की गई.

मुख्य तौर पर गौशाला के आर्थिक स्त्रोतों, दुग्ध प्रसंस्करण के माध्यम को बढ़ाना, तूड़ी की आपूर्ति, गौशाला में गवालों के रहने और उनके लिए शौचालय का निर्माण, गौशाला के निर्माण कार्य में गति लाना, गर्मियों के दिनों में गायों को पानी की समस्या का समाधान करने पर बैठक में चर्चा की गई.

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HP Disaster Management Authority) के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने सिलसिलेवार चर्चा में आये सभी बिंदुओं पर अपने विचार रखे. उन्होंने इस पुनीत कार्य को जन आंदोलन का रूप देने पर विशेष रूप से बल दिया. चूंकि यह संस्था विशुद्ध रूप में धार्मिक और गैर राजनीतिक है ऐसे में इसमें बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के समाज के हर वर्ग को जोड़ने के प्रयास किये जायें. उन्होंने कहा कि गौशाला के उत्थान के लिए सरकारी स्तर पर जो भी उनसे बन पायेगा वह पूरा प्रयास करेंगे.

इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च को गौशाला में बड़े स्तर पर गौ भक्त सम्मेलन का (Shri Shakti Govind Gaushala Lahdi Barota) आयोजन किया जाएगा. जिसमें गौशाला प्रबंधक कमल देव कौशल द्वारा क्षेत्र की जनता से आवाहन किया गया कि वह भारी संख्या में आकर इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं.

ये भी पढ़ें : सिरमौर: चुनावी साल में फिर गूंजा गिरीपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा

बिलासपुर:श्री नैना देवी जी के समीप बनी श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में बैठक का (Meeting in Govind Gaushala Lahdi Barota ) आयोजन किया गया. इस बैठक में हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. बैठक में गौशाला प्रबंधक कमल देव कौशल द्वारा गौशाला की मुख्य समस्याओं के बारे में चर्चा की गई.

मुख्य तौर पर गौशाला के आर्थिक स्त्रोतों, दुग्ध प्रसंस्करण के माध्यम को बढ़ाना, तूड़ी की आपूर्ति, गौशाला में गवालों के रहने और उनके लिए शौचालय का निर्माण, गौशाला के निर्माण कार्य में गति लाना, गर्मियों के दिनों में गायों को पानी की समस्या का समाधान करने पर बैठक में चर्चा की गई.

हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (HP Disaster Management Authority) के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने सिलसिलेवार चर्चा में आये सभी बिंदुओं पर अपने विचार रखे. उन्होंने इस पुनीत कार्य को जन आंदोलन का रूप देने पर विशेष रूप से बल दिया. चूंकि यह संस्था विशुद्ध रूप में धार्मिक और गैर राजनीतिक है ऐसे में इसमें बिना किसी राजनैतिक भेदभाव के समाज के हर वर्ग को जोड़ने के प्रयास किये जायें. उन्होंने कहा कि गौशाला के उत्थान के लिए सरकारी स्तर पर जो भी उनसे बन पायेगा वह पूरा प्रयास करेंगे.

इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च को गौशाला में बड़े स्तर पर गौ भक्त सम्मेलन का (Shri Shakti Govind Gaushala Lahdi Barota) आयोजन किया जाएगा. जिसमें गौशाला प्रबंधक कमल देव कौशल द्वारा क्षेत्र की जनता से आवाहन किया गया कि वह भारी संख्या में आकर इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं.

ये भी पढ़ें : सिरमौर: चुनावी साल में फिर गूंजा गिरीपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.