बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने अपने निवास स्थान समीरपुर में हिमालयन वेल्फेयर फॉउंडेशन घुमारवीं द्वारा (Himalayan Welfare Foundation ghumarwin) जारी नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया. यह जानकारी संस्था के संस्थापक व भाजपा नेता डॉ. नवनीत गुलेरिया ने दी.
उन्होंने बताया कि कैलेंडर में संस्था की घुमारवीं क्षेत्र में पिछले एक वर्ष की गतिविधियों को विस्तार से (New Year Calendar released) अंकित किया गया है और साथ में आगामी गतिविधियों को भी दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि संस्था ने इस वर्ष घुमारवीं में अपने अभियानों को और तेज करने का संकल्प लिया है, ताकि घुमारवीं के हर घर तक संस्था अपना संपर्क कर सके.
विमोचन के बाद संस्था की गतिविधियों को लेकर व आगामी अभियानों को लेकर चर्चा भी हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री प्रो.धूमल ने संस्था की इतने कम समय में घुमारवीं के गांव-गांव में लोकप्रियता को जानकर भविष्य में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया. इस उपल्क्षय पर घुमारवीं ब्लॉक समिति सदस्य सुनीता ठाकुर, संस्था के सदस्य लेखराम चदेंल,विपिन मल्होत्रा और प्रशांत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी के दौरान कालका-शिमला ट्रेन बनी लोगों का सहारा, 90 फीसदी तक पहुंची एडवांस बुकिंग