बिल्लासपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में 5 दिसंबर को ओपीडी का शुभारंभ (OPD will start in Bilaspur AIIMS)समारोह एवं हिमाचल प्रदेश द्वारा दूसरी डोज के टीकाकरण का शत -प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर राज्य स्तरीय समारोह मनाया जा रहा है. समारोह की पूर्व तैयारियों को लेकर आज संस्थान में खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार एवं प्रदेश भाजपा के महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश आपदा प्रबंधन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रणधीर शर्मा, उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय तथा पुलिस अधीक्षक एस.आर. राणा सहित(Minister Rajender Garg inspected AIIMS) निरीक्षण किया.
उन्होंने बताया कि एम्स में ओपीडी के शुभारंभ समारोह में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. मनसुख मांडविया और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य और जिले के लिए यह गौरव की बात है कि जे.पी नड्डा के प्रयासों से यहां एम्स की ओपीडी शुरू होने जा रही ,जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश को एम्स की सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश, सहायक आयुक्त सिद्धार्थ आचार्य, एसडीएम सदर सुभाष गौतम, एम.एस. एम्स डाॅ. दिनेश वर्मा आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में कोरोना वैक्सीनेशन की दूसरी डोज लगाने के लक्ष्य का 98% हासिल, CM ने अधिकारियों को दिये ये आदेश