ETV Bharat / city

बिलासपुर में नमकीन-हेल्थ सप्लीमेंट के सैंपल फेल, विभाग ने जारी किया नोटिस

बिलासपुर जिले के ऋषिकेश और बहनाजट्टा इलाके में दो फूड आइटम के सैंपल फेल पाए गए हैं. फूड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने बताया कि इस संबंध में संबंधित दुकानदार सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी की गई है. वहीं, त्योहारी सीजन को देखते हुए विभाग की सक्रिय हो गई है.

food-and-safety-department-issued-notice-on-failure-of-two-samples-in-bilaspur
फोटो.
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 4:53 PM IST

बिलासपुर: जिला के ऋषिकेश और बहनाजट्टा इलाके से फूड सेफ्टी विभाग द्वारा भरे गए दो सैंपलों की रिपोर्ट फेल पाई गई है. जिसमें नमकीन व हेल्थ सप्लीमेंट के सैंपल फेल पाए गए हैं. विभाग अब संबंधित दुकानदार सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 30 दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है. उसके बाद नियमानुसार जुर्माना सहित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बिलासपुर फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले ही जिले के कई इलाकों से सैंपल एकत्रित किए गए थे. आज यानी सोमवार को इन सैंपलों की रिपोर्ट आई है. जिसमें इन दो उत्पाद के सैंपल की रिपोर्ट फेल पाई गई है. सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट जिले सोलन में जांच के लिए भेजे गए थे.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर रूटीन में जिलेभर की दुकानों से सैंपल एकत्रित किए जाते हैं. वहीं, अगर कहीं शिकायत या किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट हो तो उक्त स्थान पर टीम गठित करके छापामारी भी की जाती है. त्योहारी सीजन के चलते फूड सेफ्टी विभाग की टीम एक्टिव हो गई है. जिले के बॉर्डर इलाकों में नाका लगाया जा रहा है, ताकि शहर में आने वाली मिठाइयां, खोया और पनीर की जांच की जा सके.

कश्यप ने बताया कि खाद्य पदार्थाें में किसी भी तरह की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर, कोई दुकानदार ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि किसी भी क्षेत्र में कोई दुकानदार खाद्य पदार्थ यानी मिठाई व अन्य सामानों में मिलावट करता है तो फौरन इसकी जानकारी विभाग को दें. शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: उम्मीदों वाली दिवाली: मिट्टी के दीयों से इस साल कारीगरों को है 'रोशनी' की आस

बिलासपुर: जिला के ऋषिकेश और बहनाजट्टा इलाके से फूड सेफ्टी विभाग द्वारा भरे गए दो सैंपलों की रिपोर्ट फेल पाई गई है. जिसमें नमकीन व हेल्थ सप्लीमेंट के सैंपल फेल पाए गए हैं. विभाग अब संबंधित दुकानदार सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी किया है. नोटिस में 30 दिन के भीतर जवाब तलब किया गया है. उसके बाद नियमानुसार जुर्माना सहित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बिलासपुर फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले ही जिले के कई इलाकों से सैंपल एकत्रित किए गए थे. आज यानी सोमवार को इन सैंपलों की रिपोर्ट आई है. जिसमें इन दो उत्पाद के सैंपल की रिपोर्ट फेल पाई गई है. सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट जिले सोलन में जांच के लिए भेजे गए थे.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से समय-समय पर रूटीन में जिलेभर की दुकानों से सैंपल एकत्रित किए जाते हैं. वहीं, अगर कहीं शिकायत या किसी खाद्य पदार्थ में मिलावट हो तो उक्त स्थान पर टीम गठित करके छापामारी भी की जाती है. त्योहारी सीजन के चलते फूड सेफ्टी विभाग की टीम एक्टिव हो गई है. जिले के बॉर्डर इलाकों में नाका लगाया जा रहा है, ताकि शहर में आने वाली मिठाइयां, खोया और पनीर की जांच की जा सके.

कश्यप ने बताया कि खाद्य पदार्थाें में किसी भी तरह की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर, कोई दुकानदार ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने जिले के लोगों से अपील की है कि किसी भी क्षेत्र में कोई दुकानदार खाद्य पदार्थ यानी मिठाई व अन्य सामानों में मिलावट करता है तो फौरन इसकी जानकारी विभाग को दें. शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें: उम्मीदों वाली दिवाली: मिट्टी के दीयों से इस साल कारीगरों को है 'रोशनी' की आस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.