बिलासपुर: जिला बिलासपुर में कोहरे और ठंड के बढ़ने से वाहनों की रफ्तार कम हो गई है. कोहरे के कारण सड़कों पर वाहन धीमी गति से लाइट जलाते हुए चलते हैं.
जिला में पहली बार इस सत्र पर कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. ठंड बढने से लोगों को सुबह के समय घर से निकलने में भी भारी परेशानी हो रही है. सुबह 7 बजे के समय बिलासपुर शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ रहता है.
वहीं, बिलासपुर में धूप दोपहर 11 और 12 बजे के बीच में आ रही है. कोहरे के चलते सुबह स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. हाईवे और खुले इलाकों में और भी ज्यादा कोहरा दिखाई दे रहा है जिससे बिलासपुर में वाहनों की रफतार कम हो गई है.