बिलासपुरः जिला के विद्युत बोर्ड के विश्राम गृह में शनिवार को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद सेवानिवृत सर्व कर्मचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री होशियार सिंह चंदेल ने की.
बैठक के दौरान सेवानिवृत कर्मचारियों ने अपनी मांगों व समस्याओं को लेकर मंथन किया. प्रदेश महामंत्री होशियार सिंह चंदेल ने सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान कर्मचारियों की तर्ज पर सेवानिवृत कर्मचारियों को विद्युत भत्ता मिलना चाहिए.
होशियार सिंह चंदेल ने विद्युत बोर्ड के विश्राम गृह में सेवानिवृत कर्मचारियों को ठहराव के लिए कमरे प्राथमिकता के आधार पर दिए जाने की भी मांग उठाई है. उन्होंने बताया कि संघ विद्युत प्रबंधन को जल्द ही एक मांग पत्र दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः शिमला में APG यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बाहरी देशों के छात्रों का होगा कोरेनटाइन